13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपारी किलर है भारती, कई जिलों में वांछित

बनमा ईटहरी : बनमा प्रखंड अंतर्गत सहुरिया पंचायत के ठड़िया गांव निवासी पशु चिकित्सक साहेब साह की पत्नी वीणा देवी चीत्कार मारते कह रही थी कि दो बेटा रोहन, सोहन व दो बेटी चंदा व गुंजन को कौन देखभाल करेगा. आज उसे कोई चुप भी नहीं करा रहा था. सबकी जुबान पर एक ही बात […]

बनमा ईटहरी : बनमा प्रखंड अंतर्गत सहुरिया पंचायत के ठड़िया गांव निवासी पशु चिकित्सक साहेब साह की पत्नी वीणा देवी चीत्कार मारते कह रही थी कि दो बेटा रोहन, सोहन व दो बेटी चंदा व गुंजन को कौन देखभाल करेगा.

आज उसे कोई चुप भी नहीं करा रहा था.

सबकी जुबान पर एक ही बात थी कि चिकित्सकीय कार्य से ही साहेब परिवार का भरण पोषण करता था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक साहेब साह व अपराधी जयराम साह उर्फ भारती साह दोनों चचेरे भाई थे, लेकिन दोनों में अक्सर अनबन होता रहता था.
भारती साह के विरुद्ध सहरसा जिले के कई थानों में आपराधिक मामला दर्ज है.
भारती साह सुपारी किलर के नाम से भी जाना जाता है. उसके लिए बनमा प्रखंड में दिन दहाड़े हत्या मामूली सी बात बन कर रह गयी है. प्रशासन सजग रहती तो दिन दहाड़े ऐसी घटना नहीं घटती. दो माह पूर्व 300 गज की दूरी में जमालनगर के बैजनाथ साह बैजू की भी दिन दहाड़े हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें