बैजलपुर हाइ स्कूल के प्रधानाध्यापक अगवासुलतानगंज के कलाली गली के रहनेवाले हैं सुबोध साहअपहर्ता ने परिजनों से की फिरौती की मांगफोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : उच्च विद्यालय बैजलपुर प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर खड़गपुर प्रखंड के बैजलपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध साह का शनिवार को सशस्त्र अपराधियों ने विद्यालय से ही अपहरण कर लिया. अपहर्ता ने परिजनों से फिरौती की भी मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी वरुण कुमार सिन्हा व डीएसपी सुरेंद्र कुमार विद्यालय पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. प्रधानाध्यापक सुबोध साह मूलत: सुलतानगंज के कलाली गली के रहनेवाले हैं. फोन करने पर किसी और ने रिसीव कियाप्रधानाध्यापक सुबोध साह शनिवार सुबह विद्यालय पहुंचे और कार्यालय खोले ही थे कि अपराधियों ने उन्हें अगवा कर लिया. विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार का कहना है कि जब सुबह साढ़े नौ बजे वे विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय कक्ष खुला हुआ था. किंतु प्रधानाध्यापक नहीं थे. बाद में दूसरे शिक्षक विनोद कुमार भी पहुंचे. जब उन लोगों ने प्रधानाध्यापक की खोजबीन की तो कहीं कुछ पता नहीं चला. उनके मोबाइल पर जब रिंग किया गया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन रिसीव कर कहा कि श्री साह अभी सुलतानगंज में हैं और फोन काट कर स्विच ऑफ कर दिया. स्कूल के शिक्षक ने दी पुलिस को सूचनाशिक्षक अजय कुमार ने इसकी सूचना शामपुर सहायक थाना पुलिस को दी और जब पुलिस वहां पहुंची तो छानबीन के दौरान यह पुष्टि हुआ कि प्रधानाध्यापक सुबोध साह का अपहरण हो गया है. बाद में मुंगेर से एसपी वरुण कुमार सिन्हा व खड़गपुर के डीएसपी सुरेंद्र कुमार भी विद्यालय पहुंच कर पूरी पड़ताल की. साथ ही एसटीएफ, एसएसबी व जिला पुलिस द्वारा तत्काल अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान भी शुरू कर दी गयी है. इधर विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिरौती के लिए प्रधानाध्यापक का अपहरण किया गया है तथा अपहर्ता ने परिजनों तक फिरौती की राशि की डिमांड भी पहुंचा दी है. वैसे आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा रही.
BREAKING NEWS
बैजलपुर हाइ स्कूल के प्रधानाध्यापक अगवा
बैजलपुर हाइ स्कूल के प्रधानाध्यापक अगवासुलतानगंज के कलाली गली के रहनेवाले हैं सुबोध साहअपहर्ता ने परिजनों से की फिरौती की मांगफोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : उच्च विद्यालय बैजलपुर प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर खड़गपुर प्रखंड के बैजलपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध साह का शनिवार को सशस्त्र अपराधियों ने विद्यालय से ही अपहरण कर लिया. अपहर्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement