15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संतमत सत्संग का 62वां दो दिवसीय जिला महाधिवेशन 19 व 20 अप्रैल को

संतमत सत्संग का 62वां दो दिवसीय जिला महाधिवेशन 19 व 20 अप्रैल को

संतमत सत्संग के जिला वार्षिक अधिवेशन को लेकर बैठक आयोजित सौरबाजार. संतमत सत्संग का 62वां दो दिवसीय जिला महाधिवेशन 19 और 20 अप्रैल को प्रखंड के खजुरी पंचायत स्थित सपहा गांव में आयोजित की जायेगी. जिसको लेकर शनिवार को महर्षि मेंहीं योगपीठ सपहा में आयोजन समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. इस सत्संग अधिवेशन में अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग के संस्थापक पूज्यपाद आचार्य स्वामी योगानंद महाराज और उनके साथ आने वाले अन्य साधु संत दो दिनों तक प्रवचन और भजन के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करेंगे. योगपीठ के संस्थापक दिनेश साही महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने तन मन धन से सहयोग कर इस अधिवेशन को बेहतर तरीके से संपन्न कराने का निर्णय लिया. स्थानीय सरपंच श्रवण कुमार ने बताया कि इस अधिवेशन में बिहार समेत देश के विभिन्न हिस्से से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. जिसके लिए रहने, भोजन, पेयजल, शौचालय समेत अन्य सभी व्यवस्था की जायेगी. ताकि सत्संग अधिवेशन में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी, ताकि वे अपने वाहन की चिंता छोड़कर निर्भिक होकर शांतिपूर्वक सत्संग सुन सके. बैठक में मुख्य रूप से मो अकबाल भुट्टो, सुभाष कुमार यादव, हीरालाल यादव, श्यामल यादव, कुंदन यादव, अर्जुन भगत, कमली भगत, शिवनंदन यादव, गजेंद्र राम, मो आदिल , दिनेश सादा, नेमानी सादा, अशोक साह, सत्येंद्र यादव, सियाराम यादव, इंद्रदेव यादव, मो कजील, अशोक भगत, शशि साह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel