28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थियेटर एंड स्टेज क्राफ्ट की परीक्षा शुरू

थियेटर एंड स्टेज क्राफ्ट की परीक्षा शुरू पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज के कम्यूनिटी कॉलेज में शुक्रवार को थियेडर एंड स्टेज क्राफ्ट डिप्लोमा की परीक्षा शुक्रवार को आरंभ हुई. प्रथम दिन शुक्रवार को थ्योरी एंड प्रैक्टिस ऑफ थियेटर एंड स्टेज क्राफ्ट विषय की परीक्षा हुई. शनिवार को क्रिएटिव एक्सप्रेशन विषय की परीक्षा होगी. विभागाध्यक्ष प्रो डाॅ एसके […]

थियेटर एंड स्टेज क्राफ्ट की परीक्षा शुरू पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज के कम्यूनिटी कॉलेज में शुक्रवार को थियेडर एंड स्टेज क्राफ्ट डिप्लोमा की परीक्षा शुक्रवार को आरंभ हुई. प्रथम दिन शुक्रवार को थ्योरी एंड प्रैक्टिस ऑफ थियेटर एंड स्टेज क्राफ्ट विषय की परीक्षा हुई. शनिवार को क्रिएटिव एक्सप्रेशन विषय की परीक्षा होगी. विभागाध्यक्ष प्रो डाॅ एसके सुमन ने बताया कि आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में सभी 08 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा में विक्षक के तौर पर प्रो डाॅ विनय कुमार सिंह व डा अंजनी मिश्रा तैनात किये गये थे.जबकि ऑब्जर्वर के रूप में ओपी सिंह मौजूद थे. कॉलेज के प्राचार्य डा संजीव कुमार ने भी परीक्षा का जायजा लिया.उन्होंने स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा का निर्देश दिया.फोटो : 27 पूर्णिया 4परिचय : परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी.697 छात्र-छात्राओं ने लिया नामांकनपूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में डिग्री पार्ट थर्ड के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. अब तक कुल 697 छात्र-छात्राओं ने अपना नामांकन करा लिया है. कुल 2134 सीटों पर छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाना है.शुक्रवार को कॉलेज में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की लंबी कतार देखी गयी.एक मात्र काउंटर होने के कारण छात्रों की परेशानी और भी अधिक बढ़ गयी.नामांकन के लिए दूर-दूर से छात्र कॉलेज पहुंचे थे, जो काफी परेशान दिखे.गौरतलब है कि पार्ट थर्ड में नामांकन के लिए कॉलेज द्वारा 30 नवंबर तक आखिरी तिथि निर्धारित है.प्राचार्य डा संजीव कुमार ने बताया कि कर्मियों की कमी के कारण एकमात्र काउंटर बनाया गया है.उन्होंने छात्र-छात्राओं से नामांकन शीघ्र दर्ज कराने की अपील की.फोटो : 27 पूर्णिया 5परिचय : नामांकन काउंटर पर जुटी भीड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें