आरडीडीइ ने किया सेवांत लाभ मामले का निष्पादन सेवांत लाभ में शिथिलता नहीं बरतने का निर्देशप्रतिनिधि, सहरसा शहरशिक्षकों के सेवांत लाभ मामलों को लेकर आरडीडीई प्रभा शंकर सिंह ने विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी मामलों की समीक्षा की. जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दूल खालिक ने बताया कि पूरे प्रमंडल में 16 मामले थे. जिनमें 14 मामलों का निष्पादन आरडीडीई द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में 24 अन्य शिक्षक व कर्मी सेवानिवृत होने वाले है. ऐसे सभी मामलों का निष्पादन 25 दिसंबर तक करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते आरडीडीई ने कहा कि सभी डीडीओ, बीईओ व अधिकारी सेवांत लाभ मामले में संवदेनहीन नहीं बने. ऐसे सभी मामलों को तत्काल निष्पादन करें. जिससे सेवानिवृत शिक्षक व कर्मी को अनावश्यक परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सेवांत लाभ समय पर नहीं मिलने से दिक्क्त होती है. उन्होंने अधिकारियों से सेवांत लाभ निष्पादन में तेजी लाने की बात कही. मौके पर डीपीओ दिनेश चंद्र देव, कहरा, सलखुआ, महिषी सहित अन्य प्रखंडों के अधिकारी व डीडीओ मौजूद थे.फोटो-शिक्षा 9- सेवांत लाभ मामलों की समीक्षा करते आरडीडीई प्रभाशंकर सिंह ——————पूर्व मुखिया के निधन पर शोकपतरघट. पामा पंचायत के पूर्व मुखिया निरंजन कुमार उर्फ महादेव जी की 80 वर्षीय माता पूर्व मुखिया देवंती देवी का निधन गुरुवार को हो गया. ज्ञात हो कि स्व देवी पामा पंचायत में कई वर्षो तक मुखिया रह चुकी थी. उनके निधन पर मुखिया रेणु देवी, अंजनी मेहता, अनिल मेहता, सुनील मेहता, गुडू मेहता, अभिनंदन यादव, अरुण सिंह सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है. —————शिविर में मिला प्रमाण पत्रपतरघट. पीएचसी पतरघट में गुरुवार को प्रभरी चिकित्सक डॉ एलपी भगत व कुष्ठ रोग प्रभारी डॉ कमलेश कुमार यादव द्वारा शिविर के माध्यम से 26 विकलांग ग्रेड 2 रोगियों की पहचान कर विकलांगता प्रमाण पत्र, एनसीआर चप्पल, कंबल दिया गया. कुष्ठ रोग प्रभारी डॉ यादव ने बताया कि जिन 26 लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया है. उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित 15 सौ रुपये प्रतिमाह लाभ भी दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक वर्ष के अंदर पूरे प्रखंड में कुष्ठ रोग का सफाया किया जायेगा. इसके लिए संकल्पित है. शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. ———दीवार गिरने से दो जख्मीनवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मणटोली में घर का दीवार गिरने से दो लोग जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही जिप सदस्य हिरेंद्र कुमार मिश्र व हल्का कर्मचारी नीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंच गये. ज्ञात हो कि गुरुवार की रात पांडव महतो की पत्नी गुंजा देवी व रामविलास महतो की बेटी सुगी कुमारी सोयी हुई थी. अचानक दीवार गिर गयी. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है. —————डायन के संदेह पर मारपीटनवहट्टा. डायन कह कर मारपीट किये जाने को लेकर चंद्रायण निवासी मनौरी साह की पत्नी लीला देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर सबुरी साह, राहुल साह, दिलखुश साह सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. ————-पीएचसी में अतिरिक्त डॉक्टर पदस्थापितनवहट्टा. राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दूल गफूर ने सीएस को नवहट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सर्जन के पदस्थापित करने की बात कही थी. सीएस ने त्वरित कार्रवाई करते अतिरिक्त चिकित्सक का पदस्थापन कर दिया है. युवा जदयू अध्यक्ष शमशाद आलम, समागम अध्यक्ष संजीव सिंह ने हर्ष व्यक्त करते मंत्री व स्वास्थ्य प्रशासन को बधाई दी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अब अतिरिक्त चिकित्सक की व्यवस्था से मरीजों को बढ़िया सेवा मिल सकेगी. ————हार के कारणों की लोजपा ने की समीक्षासोनवर्षाराज. विधानसभा चुनाव में हुई हार को लेकर लेजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड अध्यक्ष शंभु सिंह की अध्यक्षता व युवाध्यक्ष अमरेंद्र यादव के संचालन में स्थानीय रानी सती मंदिर में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बूथ स्तर कमेटी के सदस्यों से हार के कारणों पर विमर्श किया गया. लोजपा नेत्री सरिता पासवान ने मतदाताओं से मिले स्नेह व प्रेम के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि हार के बावजूद आमजनों की समस्या का समाधान व संकल्प मजबूत हुआ है. कार्यकर्ताअों ने भविष्य की रणनीति बनाते आगे की तैयारी में अभी से जुट जाने का संकल्प लिया. मौके पर उप प्रमुख कुमार मौलेश सिंह, कृष्णदेव भगत, शैलेंद्र सिंह, बचनेश्वर झा, नरेश साह, उपेंद्र पासवान, भवेश यादव, विरेंद्र मंडल, राना झा, अमिर पासवान, पवन यादव, शंभुनाथ सिंह, मो हसनेन, मुकेश सिंह, निर्मल साह सहित अन्य मौजूद थे. ————–मोकना फीडर का चोरों ने 16 पोल का तार काटासतरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया पंचायत में खोनहा पावर ग्रिड से मोकना की ओर जानेवाली फीडर का चोरों ने गुरुवार की रात 16 पोल तार चोरी कर काट लिया. इस बात की जानकारी लोगों को तब मिला जब देर तक बिजली गुम रही. मोकना फिडर के उपभोक्ताओं ने जब ग्रीड से बिजली गुम होने की बात कही तब पता चला कि बेलाही से पनिदाहा तक 15 पोल तथा बिजलपुर के पास एक पोल तार कट गया है. इस बिजली तार की चोरी रात के करीब दस बजे हुई. इस फीडर के उपभोक्ताओं ने बताया कि यह कोई पहली घटना नही है. इस फीडर में आठवीं बार बिजली तार की चोरी हुई है. लेकिन विभागीय पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन चोर गिरोह का पता लगाने में विफल रही है. स्थानीय शिक्षक सह पूर्व मुखिया बिरेंन्द्र यादव, पूर्व मुखिया अनिल राम, समाजिक कार्यकर्ता प्रमोद यादव, वार्ड सदस्य भौरू यादव, जगदीश यादव, सुमिरन कुमार आदि ने बताया कि बिजली तार चोर गिरोह सक्रिय है. बार-बार चोरी के बाबजूद चोर नहीं पकड़ा जाता है. पुलिस प्रशासन व विभागीय पदाधिकारी के लिये चुनौती बना हुआ है. उपभोक्ताओं ने बताया कि पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती भी नहीं की जाती है. जिसके चलते इस मार्ग में बराबर तार चोरी की घटना होती रहती है. बिजली तार की चोरी से सैकड़ों उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है.—————–सेवानिवृत शिक्षक का निधनसतरकटैया. बिजलपुर पंचायत के कटैया गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद यादव का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. इससे परिवार व गांव में शोक व्याप्त है. राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज यादव के पिता की मौत पर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. शोक व्यक्त करने वालों में राजद प्रखंड अध्यक्ष सुकुमार यादव, बिजलपुर मुखिया पिंटु कुमार, सरपंच महेश चौधरी, शिक्षक विष्णुदेव प्रसाद यादव, विपिन यादव, बिरेंन्द्र यादव सहित अन्य शामिल थे.
BREAKING NEWS
आरडीडीइ ने किया सेवांत लाभ मामले का नष्पिादन
आरडीडीइ ने किया सेवांत लाभ मामले का निष्पादन सेवांत लाभ में शिथिलता नहीं बरतने का निर्देशप्रतिनिधि, सहरसा शहरशिक्षकों के सेवांत लाभ मामलों को लेकर आरडीडीई प्रभा शंकर सिंह ने विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी मामलों की समीक्षा की. जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दूल खालिक ने बताया कि पूरे प्रमंडल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement