चरणबद्ध आंदोलन करेंगे ग्रामीण डाक सेवक अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने की भूख हड़तालप्रमंडलीय कार्यालय में दिया एक दिवसीय धरनाप्रतिनिधि, सहरसा सिटीतीन सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मुख्यालय के निर्देश पर ग्रामीण डाक सेवकों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की. भरत मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित धरना व भूख हड़ताल को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों से सरकार के द्वारा वादाखिलाफी करने, ऑफिसर समिति बनाने के प्रस्ताव को वापस लेने, सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में जीडीएस ग्रामीण डाक सेवक समिति बनाने, ग्रामीण डाकसेवकों की स्थायीकरण करते स्थायी कर्मचारियों की तरह सभी सुविधा देने सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो चरणबद्व आंदोलन किया जायेगा. केंद्रीय मुख्यालय के निर्देशानुसार 4 दिसंबर को अंचल स्तर पर एक दिवसीय भूख हड़ताल, 10 दिसंबर को दिल्ली में केंद्रीय मुख्यालय के पदाधिकारियों द्वारा उपवास-सत्याग्रह किया जायेगा. वही एनएफपीई, एफएनपीओ एवं बीपीइएफ के साथ बातचीत के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया जायेगा. धरना में मनोज कुमार यादव, अमरेंद्र कुमार अमर, शंकर शरण, मो सतार आलम, विनोद कुमार मिश्र, अनिल कुमार, शरद कुमार, शंकर सुमन, सुशील यादव सहित अन्य शामिल थे. फोटो- धरना 7 – धरना पर बैठे ग्रामीण डाकसेवक
BREAKING NEWS
चरणबद्ध आंदोलन करेंगे ग्रामीण डाक सेवक
चरणबद्ध आंदोलन करेंगे ग्रामीण डाक सेवक अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने की भूख हड़तालप्रमंडलीय कार्यालय में दिया एक दिवसीय धरनाप्रतिनिधि, सहरसा सिटीतीन सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मुख्यालय के निर्देश पर ग्रामीण डाक सेवकों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की. भरत मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित धरना व भूख हड़ताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement