Advertisement
तूफान से हुई लाखों की क्षति
सहरसा सदर : बीते 21 अप्रैल की रात आयी भयंकर आंधी व तूफान में पटुआहा स्थित एनएच 107 पर ईश्वर राइस मिल को लाखों की क्षति उठानी पड़ी है. आंधी व तेज हवा से घर का छप्पर उड़कर तहस-नहस हो गया. इस बाबत राइस मिल की संचालक ममता देवी ने बताया कि आंधी व तूफान […]
सहरसा सदर : बीते 21 अप्रैल की रात आयी भयंकर आंधी व तूफान में पटुआहा स्थित एनएच 107 पर ईश्वर राइस मिल को लाखों की क्षति उठानी पड़ी है. आंधी व तेज हवा से घर का छप्पर उड़कर तहस-नहस हो गया. इस बाबत राइस मिल की संचालक ममता देवी ने बताया कि आंधी व तूफान से मिल में रखा लाखों रुपये का चावल पानी में भींगने से बरबाद हो गया. वहीं राइस मिल के बगल में ही मुर्गियों के दाने से जुड़ा फूड सेंटर को भी क्षति हुई है.
पीड़ितों से मिले भाजपा नेता जीशू सिंह
महिषी. आंधी तूफान से पीड़ित क्षेत्र के लोगों का जायजा लेने शुक्रवार को भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह जीशू पहुंचे. उन्होंने क्षति का जायजा लेते लोगों को मदद का आश्वासन दिया. भाजपा नेता ने क्षेत्र के कुंदह, बलिया सिमर, आरापट्टी, भेलाही, बहोरवा, महेशपुर, बघवा, गंडौल सहित अन्य गांवों का दौरा किया. श्री जीशू ने कहा कि जनता की क्षति को लेकर भाजपा संवेदनशील है. उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर क्षेत्र का दौरा करेंगे. मौके पर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी कांत झा, श्रीकृष्ण झा, नागेंद्र पासवान, भरत चौधरी, नीलम कुमारी सिंह, जितेंद्र मिश्र, अजरुन साह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement