महिषी. क्षेत्र के महिषी दक्षिणी पंचायत के महपुरा गांव में गुप्त सूचना के आलोक में की गयी छापेमारी में 33 लीटर प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद हुआ. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार के निर्देश पर एसआई रंजीत पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों में स्थानीय ग्रामीण छोटू कामत के अर्ध निर्मित घर से दो प्लास्टिक के बोरा में बंद 330 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप को जब्त किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गृह स्वामी पिछले कई माह से परिवार के संग दिल्ली में मजदूरी कर जीविकोपार्जन कर रहा है. खाली घर देख कारोबारी ने उसके घर में कफ सीरप का भंडारण कर रखा था. काली पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन सौरबाजार . प्रकाश का पर्व दीपावली शांति पूर्ण माहौल में सोहार्द के साथ संपन्न होने के बाद काली पूजा की धुम शुरू हो गयी है. काली पूजा के अवसर पर क्षेत्र में आधा दर्जन जगहों पर मेला का आयोजन किया जाता है. जहां पूजा पाठ के साथ साथ मनोरंजन के साधन जुटाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

