सहरसा : चार दिन पूर्व धमारा घाट स्टेशन के पास मां कात्यायनी पुल से नदी में फेंकी गयी एक महिला व एक बच्चे की लाश नहीं मिलने व आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के मामले पर मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया। पहले तो धमारा घाट स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने रेल व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
Advertisement
आक्रोशित ग्रामीणों ने धमारा घाट स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को 50 मिनट तक रोके रखा
सहरसा : चार दिन पूर्व धमारा घाट स्टेशन के पास मां कात्यायनी पुल से नदी में फेंकी गयी एक महिला व एक बच्चे की लाश नहीं मिलने व आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के मामले पर मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया। पहले तो धमारा घाट स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने रेल व जिला […]
बाद में 55533 पैसेंजर ट्रेन को धमारा घाट से खुलते ही वैक्यूम कर रोक दिया गया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी इंजन के आगे खड़े होकर 50 मिनट तक ट्रेन रोकी. ग्रामीण आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज करने व गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
स्टेशन अधीक्षक व कैंपिंग ड्यूटी में आरपीएफ हेड कांस्टेबल छत्रपति प्रसाद ने तुरंत इसकी सूचना सहरसा आरपीएफ पोस्ट की दी. वहीं मानसी रेल जीआरपी व मानसी थाना को भी सूचना दी गयी. इस दौरान सहरसा-मानसी रेलखंड पर कई ट्रेनें प्रभावित रही. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ एसआइ एमएम रहमान के माध्यम से सूचना दी गयी कि इस मामले में आरपी सहित अन्य कई के खिलाफ मानसी थाना में मामला दर्ज किया गया है.
वहीं महिला समता देवी का शव मंगलवार को बरामद किया गया है. वहीं एक बच्ची जिसकी उम्र दो-तीन वर्ष था. उसके शव की खोज की जा रही है. व्हाट्सएप के माध्यम से एफआइआर की कॉपी स्टेशन अधीक्षक भेजी गयी. जिसे बाद दर्ज एफआइआर की कॉपी प्रदर्शनकारियों को दिखाई गयी. काफी समझाने के बाद प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक से हटे. जिसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया.
बिहार संपर्क क्रांति व वैशाली एक्सप्रेस में सबसे अधिक घटना
सहरसा. रेलवे की संपत्ति को यात्री अब खुद की संपत्ति समझने लगे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन के कोच में सॉप डिस्पेंसर तो लगाये गये हैं. मगर हाल यह है कि अब यही सॉप डिस्पेंसर विभाग के लिये परेशानी का सबब बनता जा रहा है. खासकर बिहार संपर्क क्रांति व वैशाली एक्सप्रेस में यात्रियों के हरकत के कारण रेलवे के जेब में तो चूना लग ही रहा है.
साथ ही यह अन्य यात्रियों के लिये भी समस्या बन रही है. रेल मंडल के यांत्रिक व पर्यावरण विभाग की मानें तो दोनों ही ट्रेन में लगाये गये सॉप डिस्पेंसर या तो तोड़ दिये जाते हैं या फिर इन्हें यात्री लेकर चले जाते है. हर दो से तीन दिनों में सॉप डिस्पेंसर को बदला जाता है. जिसमें अलग से रेलवे को खर्च उठानी पड़ती है. खास बात यह है कि एसी कोच के यात्रियों को कोच डिस्पेंसर की सुविधा दी जाती है.
जिसमें वह शौचालय का उपयोग करने के बाद अपने हाथों की सफाई कर सके. मगर सभ्य यात्रियों के बीच से ही सॉप डिस्पेंसरों पर खतरा मंडराता रहता है. इस बाबत इएनएचएम राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिये इसे लगाया गया है. मगर इसका ख्याल खुद यात्री ही नहीं रख रहे हैं.
अगस्त माह में तीन दिन कटनी-बीणा रूट से गुजरेगी ब्रांदा हमसफर: सहरसा. जबलपुर में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को लेकर सहरसा-दरभंगा व पटना से इस रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिर्वतन किया गया है.
इसके तहत 22914 सहरसा-ब्रांदा हमसफर एक्सप्रेस 6, 13 व 20 अगस्त को कटनी-जबलपुर होकर नहीं बल्कि कटनी-बीणा रूट से गुजरेगी. वहीं 22913 पटना हमसफर एक्सप्रेस 11, 18 व 25 अगस्त को जलबपुर होकर नहीं वाया बीणा होकर पटना आयेगी.
सहरसा-मानसी रेलखंड पर कांवरियों की सुरक्षा में तैनात होंगे जिला पुलिस बल
सहरसा : सहरसा-मानसी रेलखंड पर कांवरियों की सुरक्षा में लगाये गये जीआरपी व आरपीएफ बल के बाद अब जिला पुलिस बल की तैनाती होगी. इसके लिए सहरसा व खगड़िया से जिला पुलिस बल की मांग की गयी है. काठो पंचायत में मिनी बाबाधाम से मशहूर मटेश्वर धाम व चकभरो पंचायत में बाबा भवनेश्वर धाम की अद्भुत शिवलिंग है.
हजारों की संख्या में प्रतिदिन कांवरिया मुंगेर घाट से जल लेकर मानसी से सिमरी बख्तियारपुर तक रेलवे ट्रैक किनारे होकर अपने धाम तक पहुंच कर जलाभिषेक करते हैं. खासकर रविवार व सोमवार को काफी भीड़ रहती है.
ऐसे में मानसी जीआरपी थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि कांवरिया की भीड़ रविवार व सोमवार को अधिक होती है. अब तक सभी ब्रिज पर सुरक्षा की दृष्टि से चार-चार की संख्या 16 जीआरपी तैनात रहते हैं. लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यह नाकाफी है. जिला पुलिस से अन्य बल मांग की गयी है. अगले रविवार व सोमवार को दो दिनों तक शिफ्ट में तैनाती होगी.
सिग्नल मैन व ऑपरेटिंग कर्मचारियों को दिया गया टास्क
सहरसा : समस्तीपुर डिवीजन के निर्देश पर सहरसा-पूर्णिया रेलखंड के बीच कार्यरत सिग्नल मैन व आपरेटिंग कर्मचारियों को मॉनसून के दौरान सिग्नल में आने वाली खराबी को दूर करने का गुर सिखाया गया. डीएसटी डीके चांद ने सभी कर्मचारियों को टास्क दते हुए बताया कि सभी सिग्नल मेन्टेनर सभी गियरों का सिडयूल मेंटनेंस सेम के अनुसार करें एवं अनुरक्षण प्रोफार्मा में रिकार्ड दर्ज करें तथा अपनी अनुरक्षण डायरी में लिखें कि इस गियर का मेंटनेंस किया गया. पैनल के इमरजेंसी ऑपरेशन के बारे में भी कांउसिलंग की गयी.
वहीं कार्यरत स्टेमा को भी इमरजेंसी ऑपरेशन क्रैक हैडिंग निकालने वीडर कउंटर के रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी दी गयी. साथ ही यह निर्देश दिया गया कि कोई कर्मचारी किसी दबाव में काम नहीं करेंगे. काउंसिलिंग में डोमन मंडल, प्रदीप मंडल, प्रवीण, सुभाष कुमार, सुरेंद्र मंडल, बिनोद, ललन सहित कई कर्मचारी मौजूद थे.
वीडियो व ऑडियो क्लिप भेजा समस्तीपुर डिवीजन
सहरसा. समस्तीपुर डिवीजन के निर्देश पर आरपीएफ एसआई एमएम रहमान व उप निरीक्षक विजय कुमार मिश्रा ने सहरसा जंक्शन पर यात्रियों को जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया. इसके तहत उद्घोषणा कर उप निरीक्षक विजय मिश्रा ने यात्रियों को नशाखुरानी, जहरखुरानी, मानव तस्करी से बचाव के बारे में जागरूक किया.
साथ ही यह बताया कि अगर किसी यात्री को किसी पर तनिक संदेह हो तो तुरंत 182 हेल्प लाइन नंबर पर फोन करें. वहीं महिला को भी जागरूक किया गया. वहीं इस अभियान की वीडियो व ऑडियो क्लिप समस्तीपुर डिवीजन के अधिकारियों को भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement