सहरसा : बिहार के सहरसा में सोनवर्षाराज स्थित वार्ड नंबर दस में सोमवार की सुबह एक विधवा महिला पर डायन का आरोप लगा मारपीट करने, सिर का बाल काटने सहित जबरन मानव मल पिलाने का एक जघन्य मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़ित महिला द्वारा सोमवार की शाम घटना की लिखित जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी. हालांकि, स्थानीय ग्रामीण स्तर पर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है.
घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार पीड़ित विधवा वार्ड नंबर दस स्थित अपने घर में सोमवार की सुबह नाश्ता तैयार कर रही थी कि पड़ोस के ही पिता-पुत्र रतन विश्वास व रणविजय विश्वास पीड़ित के घर पहुंचे और पीड़ित महिला का बाल पकड़ कर घसीटते हुए अपने घर ले गये. गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम डायन हो और मेरी मां को बीमार कर दिया है. इसे ठीक करो नहीं तो तुम्हें मैला पिलाकर तुम्हारे भीतर के डायन को खत्म कर देंगे. यह कह रणविजय विश्वास गिलास में मैला घोलकर पीड़िता को जबरन पिला दिया.
मैला पीते ही पीड़िता उल्टी करते हुए किसी तरह घर की तरफ भागने का प्रयास करने लगी. लेकिन, दोनों पिता-पुत्र ने पुनः उसे पकड़ कर कैंची से सिर के बाल काट दिये. इधर, जानकारी पर पीड़िता के पुत्र के पहुंचते ही आरोपित पिता-पुत्र ने महिला को नदी में फेंकने की धमकी देते हुए छोड़ दिया. पीड़िता अपना इलाज करा सोमवार की शाम थाने पहुंची. आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है. इस बाबत थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.