14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाने की एसपी से की मांग

कबाड़ी व्यवसायी स्व मनोज कुमार साह की मृत्यु के बाद बुधवार को भामाशाह विचार मंच ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की.

भामाशाह विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक मनोज साह के परिजनों से मिलकर ली जानकारी

सहरसा. विगत दिनों गांधीपथ निवासी कबाड़ी व्यवसायी स्व मनोज कुमार साह की मृत्यु के बाद बुधवार को भामाशाह विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सीमांचल के सह प्रभारी नरेश साह ने मंच पदाधिकारियों के साथ शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. शोक एवं संवेदना व्यक्त करते उन्होंने कहा कि स्व साह सौरबाजार में कबाड़ी की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उनके ऊपर बिजली तार चोरी का आरोप लगाकर सौरबाजार थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गयी, जिससे मनोज साह की निजी अस्पताल में मृत्यु होने का आरोप है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बात की व पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाने की बात कही. साथ ही उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग की. जिलाध्यक्ष डॉ शशांक सुमन विक्की ने कहा कि एक हफ्ते से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी इस मामले की न जांच हो सकी एवं ना अभी तक प्राथमिक दर्ज की गयी है. सुशासन की सरकार में यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक के आश्रितों को एक सरकारी नौकरी एवं तत्काल 20 लाख की राशि दी जाये, जिससे उनके छोटे-छोटे बच्चों का भरण पोषण एवं शिक्षा ग्रहण कर सके. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि अविलंब मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की हो. नहीं तो भामाशाह विचार मंच निर्णायक संघर्ष करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel