बनमा ईटहरी. प्रखंड की घोरदौर पंचायत के पहलाम गांव में बुधवार को ग्रामीण हाट का शिलान्यास किया गया. यह हाट मनरेगा योजना के तहत बनाया जायेगा. कार्यक्रम पदाधिकारी पप्पू कुमार ने इसका शिलान्यास किया. इस ग्रामीण हाट योजना के तहत कुल 20 दुकानें तैयार की जायेंगी. इन दुकानों से 20 स्थानीय दुकानदार और किसान सीधे लाभान्वित होंगे. जीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी अपनी दुकानें लगाकर अपनी आजीविका सुनिश्चित कर सकेंगी. हाट परिसर में नडेप का भी निर्माण किया गया है. इसमें सड़ी-गली सब्जियों और फलों का निस्तारण कर जैविक खाद तैयार किया जायेगा. इस हाट के निर्माण से आसपास के गांवों के दुकानदार और कृषक लाभ उठायेंगे. ग्रामीण जनता क्रय-विक्रय कर इसका फायदा ले पायेगी. यह योजना ग्रामीणों की आजीविका बढ़ाने में अत्यंत सहायक मानी जा रही है. भविष्य में यह ग्रामीण हाट ग्राम पंचायत के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा. इससे ग्राम पंचायत को राजस्व की भी प्राप्ति होगी. इस माैके पर कनीय अभियंता रिंकू कुमारी, एई राजमोहन चौधरी, पीटीए सुमन कुमार झा, पीआरएस राजीव कुमार साह, सुमित कुमार सिंह, शंभु पासवान, सुभाष चंद्र चौधरी, ब्रजेश कुमार, राजीव कुमार, सरफराज, बीएफटी रीना कुमारी, पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव, अफसर आलम, गुड्डू भाई और जिशु सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

