सहरसा. महर्षि मेंहीं ह्रदय धाम चंदौर सौरबाजार मैं नौ दिसंबर से 23 दिसंबर तक पक्ष ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही 24 एवं 25 दिसंबर को सौर प्रखंड संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन होगा. जानकारी देते मीडिया प्रभारी चंदन वर्मा ने बताया कि महर्षि मेंहीं ह्रदय धाम चंदौर सौरबाजार आश्रम का स्थापना दिवस व सौरबाजार प्रखंड संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन 24 एवं 25 दिसंबर को भव्य रूप में मनाया जायेगा. जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आश्रम में नौ दिसंबर से 23 दिसंबर तक पक्ष ध्यान साधना शिविर चल रहा है. जिसमें बहुत से साधक भाग ले रहे हैं. अधिवेशन में वर्तमान आचार्य पूज्यपाद महर्षि चतुरानंद महाराज का पदार्पण 23 दिसंबर को महर्षि मेंहीं ह्रदय धाम चंदौर में होगा. ध्यान साधना शिविर में सभी साधक को ठहरने व भोजन का प्रबंध किया गया है. जिससे किसी को कोई कठिनाई नहीं हो. अधिवेशन में बहुत जगहों से साधु संत व श्रद्धालु पधार रहे हैं. अधिवेशन में सत्संग, भजन-कीर्तन, प्रवचन, ग्रंथ पाठ व सद्गुरु महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया है. यह सभी कार्यक्रम आश्रम के संस्थापक व व्यवस्थापक स्वामी अनुभवानंद महाराज व स्वामी ज्ञानी महाराज के सानिध्य में हो रहा है. सौर प्रखंड संतमत सत्संग के पदाधिकारी व स्थानीय श्रद्धालु सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

