Advertisement
गंगिया चांप में डूब युवक की हुई मौत
बलवाहाट : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सोनपुरा पंचायत के बसतपुर निवासी रतिलाल यादव के 24 वर्षीय पुत्र रवींद्र यादव उर्फ रविन की चांप में डूब कर मौत हो गयी. मालूम हो कि गुरुवार की सुबह रविन अपनी फसल देखने खेत गया था. लौटने के क्रम में खेत के मेढ़ से पांव फिसलने के कारण गहरे […]
बलवाहाट : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सोनपुरा पंचायत के बसतपुर निवासी रतिलाल यादव के 24 वर्षीय पुत्र रवींद्र यादव उर्फ रविन की चांप में डूब कर मौत हो गयी. मालूम हो कि गुरुवार की सुबह रविन अपनी फसल देखने खेत गया था. लौटने के क्रम में खेत के मेढ़ से पांव फिसलने के कारण गहरे पानी मे चला गया. जब तक आसपास के लोग बचाने के लिए वहां पहुंचे, तब तक युवक की सांस रुक चुकी थी. वृद्ध पिता सहित परिवार के सदस्यों को जब रविन की मौत की खबर मिली तो उनका हाल रो-रो कर बेहाल हो गया. रवींद्र की शादी नहीं हुई थी.
उसकी मां भी नहीं है. पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव ने भी रतिलाल यादव को सांत्वना दी. वहीं बलवाहाट ओपी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. छत्री यादव, धीरेंद्र यादव, संजय कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, इंदल पासवान, विकास यादव देवनारायण यादव, लोचन पासवान आदि ने मृतक के पिता को ढ़ांढ़स बंधाया. सूचना पर अंचलाधिकारी ने हलका कर्मचारी को मौके पर भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement