28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

96 पैकेट गांजा के साथ गिरफ्तार

झोला से 110 गांजा भरा सिगरेट भी हुआ बरामद सहरसा : सदर थाना पुलिस ने शक के आधार पर चांदनी चौंक स्थित एफसीआइ गोदाम के समीप से वार्ड नंबर 25 निवासी जयप्रकाश साह की तलाशी के दौरान उसके हाथ में रखे झोला से सात सौ ग्राम गांजा, 110 सिगरेट में भरे गांजा व 55 सौ […]

झोला से 110 गांजा भरा सिगरेट भी हुआ बरामद

सहरसा : सदर थाना पुलिस ने शक के आधार पर चांदनी चौंक स्थित एफसीआइ गोदाम के समीप से वार्ड नंबर 25 निवासी जयप्रकाश साह की तलाशी के दौरान उसके हाथ में रखे झोला से सात सौ ग्राम गांजा, 110 सिगरेट में भरे गांजा व 55 सौ रुपये बरामद किया. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि सअनि धनबिहारी मिश्रा व पुलिस जवानों के साथ वह गश्ती कर रहे थे. एफसीआइ गोदाम के समीप एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते नजर आया. संदेह होने पर उसे बुलाया तो उसने भागने का प्रयास किया.
जिसे मौजूद जवानों के सहयोग से पकड़ कर झोले की तलाशी ली गयी तो झोला में 96 पैकेट गांजा, वी दस अंकित ग्यारह पैकेट सिगरेट यानि 110 पीस सिगरेट, पांच सौ का सात नोट, एक सौ का 18 नोट, बीस का दो नोट व दस का 16 नोट बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पकड़ाये व्यक्ति से गांजा संबंधित पूछताछ किया गया, लेकिन वह संतोषजनक जबाब नही दे पाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें