23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: RSS चीफ मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे भागलपुर, मेंहीं आश्रम में आज संतों से करेंगे मुलाकात

आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहां से सड़क मार्ग होते हुए संघ प्रमुख भागलपुर पहुंचे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त रखी गयी है. मोहन भागवत शुक्रवार को संत मेंही आश्रम जाएंगे और संतों से मुलाकात करेंगे.

Mohan Bhagwat News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट से संघ प्रमुख सीधे भागलपुर के लिए रवाना हो गए. गुरुवार की रात को सड़क मार्ग से मोहन भागवत भागलपुर पहुंचे. खलीफाबाग चौक स्थित संघ से जुड़े नीरज शुक्ला के आवास पर संघ प्रमुख पहुंचे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गयी है. रात 8:22 बजे एसपीजी सुरक्षा घेरे में नवगछिया से सड़क मार्ग होते हुए संघ प्रमुख भागवत भागलपुर पहुंचे. उनके आगमन को लेकर खरमनचक से लेकर खलीफाबाग चौक तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी.

खुफिया एजेंसी भी पहुंची

पुलिस के वरीय अधिकारी से लेकर कई थाना की पुलिस आवास स्थल के आसपास तैनात थी. नीरज शुक्ला के आवास के मुख्य गेट पर मैटल डिटेक्टर लगाया गया था. कुछ एसपीजी के अधिकारी भी आवास पर तैनात थे. आइबी के अधिकारी ने भी पहुंच कर आसपास के मकानों व चारों तरफ सुरक्षा का जायजा लिया. आइबी के अधिकारियों ने आवास के अंदर व बाहर भी सुरक्षा का जायजा लिया. आवास पर उनके स्वागत के लिए नीरज शुक्ला व उनके परिजन के अलावा संघ के सदस्य मौजूद थे. संघ प्रमुख के साथ संघ के कई लोग भी आये थे. शुक्रवार को संघ प्रमुख मेंहीं आश्रम जायेंगे. वहां आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. संघ प्रमुख के वाहनों का काफिला आने के समय मार्ग में आवागमन को रोक दिया गया था.

Also Read: RSS चीफ मोहन भागवत का तीन दिवसीय बिहार दौरा, भागलपुर के महर्षि मेंही आश्रम में साधु-संतों से करेंगे मुलाकात
आरएसएस प्रमुख लेंगे ग्रीन टी की चुस्की

महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट आश्रम में शुक्रवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ग्रीन टी की चुस्की लेंगे. अखिल भारतीय संतमत महासभा की ओर से असम के चाय बागान से ग्रीन टी विशेष तौर पर मंगाया गया है. महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि पिछली बार भी उन्होंने फलाहार व सादा भोजन लिया था. इस बार भी सादा भोजन लेंगे.

संघ प्रमुख के पहुंचते ही सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी

संघ प्रमुख मोहन भागवत के लक्खीबाबू गार्डन पहुंचते ही इलाके की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. खलीफाबाग से ढेबरगेट तक जगह-जगह पुलिसकर्मी रहे. अमूमन रात 10 बजे तक गुलजार रहने वाले इस बाजार में लोग कम दिखे. संघ प्रमुख खलीफाबाग चौक के निकट एक गली में नीरज शुक्ला के आवास पर रुके हैं. गली के मुहाने से आवास तक पुलिस का सख्त पहरा रहा. तैनात मजिस्ट्रेट जवानों को तीन-तीन के ग्रुप में अलर्ट रहने को कह रहे थे. डीएन सिंह रोड के अलावा खलीफाबाग से कोतवाली, वेरायटी चौक, भगतसिंह चौक से लेकर स्टेशन चौक तक पुलिस का पहरा दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें