New Bridge in Bihar: रोहतास प्रखंड के अवसानी नदी पर स्थित चचरी पुल की जगह अब पक्का पुल का निर्माण किया जाएगा. इस चचरी पुल के सहारे अब तक दो गांवों के लोग एक दूसरे गांव तक आते-जाते थे. इस पुल निर्माण के बाद अकबरपुर, बकनौरा समेत आधा दर्जन गांवों की दूरी कम हो जाएगी. इसके निर्माण पर करीब 5 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत आएगी. ग्रामीण कार्य विभाग की तरफ से इसका निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत किया जाएगा.
दो वर्षों में पूरा करना होगा काम
विभाग ने काम करने वाली एजेंसी को कार्य पूरा करने के लिए दो वर्ष तक की समय सीमा निर्धारित की है. इस पुल की कुल लंबाई 77.440 मीटर होगी. इसके निर्माण के बाद बकनौरा और अकबरपुर की दूरी तीन किलोमीटर से घटकर महज 400 मीटर रह जाएगी. इस पुल का निर्माण होने पर बकनौरा, समहुता, यादव टोला, मिर्जापुर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास, रोहतास थाना, उच्च माध्यमिक विद्यालय समेत कई प्रमुख स्थलों की दूरी दो से तीन किलोमीटर कम हो जाएगी.
बिहार का ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
काफी दिनों से थी पुल निर्माण की मांग
बता दें कि बहुत दिनों से ग्रामीणों द्वारा इस पुल निर्माण की मांग की जा रही थी. साल 2017 में तत्कालीन विधायक ललन पासवान ने विधान सभा में इस मुद्दे को उठाया था. इसके निर्माण के लिए दो वर्ष की समय सीमा तय हुई है. इस पुल की लंबाई 77. 440 मीटर होगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में 15.58 करोड़ से बनेंगी आठ सड़कें, ग्रामीण विकास को मिलेगी रफ्तार

