20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में 15.58 करोड़ से बनेंगी आठ सड़कें, ग्रामीण विकास को मिलेगी रफ्तार

New Road in Bihar: भागलपुर जिले में आठ ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क निर्माण में कुल 15 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत आएगी. 12.75 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग (आरइओ) की निगरानी में किया जाएगा.

New Road in Bihar: भागलपुर जिले में आठ ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क निर्माण में कुल 15 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत आएगी. इसका निर्माण वर्षा के बाद शुरू किया जाएगा. इससे लोगों के आवागमन में काफी सुविधा हो जाएगी.

ग्रामीण कार्य विभाग की निगरानी में होगा निर्माण

12.75 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग (आरइओ) की निगरानी में किया जाएगा. इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है. सड़क निर्माण के बाद छह सालों तक कंपनी ही इसका रखरखाव भी करेगी. मिली जानकारी के अनुसार स्वीकृत सड़कों में चार भागलपुर, दो कहलगांव और दो नवगछिया डिविजन में बनेंगी.

गुणवत्ता का रखा जाएगा ख्याल

निर्माण एजेंसी को सड़क बनाते वक्त उसकी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखना होगा. उसके बाद भी सड़क की स्थिति बनाए रखने की जिम्मेदारी भी उसी की होगी. बता दें कि वर्तमान में सड़कों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. जिसकी वजह से न केवल वाहन चलाना कठिन हो गया है, बल्कि आपात स्थिति में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यहां बनेंगी सड़कें

विभाग के अनुसार छोटी जमीन प्राथमिक विद्यालय से बजरंगवली स्थान, टुट्टा पुल से देहरनिया मंडल के घर तक, हाई स्कूल दीनदयालपुर से मालपोखर, इंग्लिश रतनपुर कहर टोला से पीएमजीएसवाई रोड, रसलपुर से एकचारी अमडंडा रोड, भगैया एसएच-33 से ऊपर बंधा, बिहपुर पीएमजीएसवाई रोड एनएच-31 सतीशनगर से जयरामपुर और तीनटंगा करारी में भगवानदास टोला से नारायणदास घर तक सड़कों का निर्माण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार का जन्नत देखना हो तो यहां जरूर आएं, वापस जाने के नहीं करेगा मन

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel