Bihar News: रोहतास जिला के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में रविवार की सुबह एक प्रेम प्रसंग के मामले ने पूरे गांव को चौंका कर रख दिया. गांव के 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की धमकी देते हुए मोबाइल टावर पर चढ़कर हंगामा खड़ा कर दिया. करीब पांच घंटे तक चला यह ड्रामा पुलिस और परिजनों की समझाइश के बाद खत्म हो पाया.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
सुजानपुर निवासी रामबाबू राम का बेटा प्रीतम कुमार सुबह करीब नौ बजे गांव के 180 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर जा चढ़ा. टावर पर चढ़ते ही उसने फेसबुक पर स्टेटस डाल दिया कि वह अपनी जान देने जा रहा है. देखते ही देखते गांव में भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रीतम का दो साल पहले गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह हुआ था. दोनों हरियाणा जाकर शादी किए थे, लेकिन परिवार के दबाव में लौटने पर लड़की की शादी दूसरी जगह करा दी गई.
पुलिस और परिजनों की मशक्कत
घटना की जानकारी मिलते ही इंद्रपुरी थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं. उन्होंने माइक से लगातार युवक को समझाने की कोशिश की. वहीं, प्रीतम की मां, दोस्त और अन्य परिजन भी उसे शांत कराने में जुटे रहे. आखिरकार लंबी मशक्कत के बाद प्रीतम को नीचे उतारा गया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
युवक का दर्द और आरोप
प्रीतम ने पुलिस को बताया कि वह लड़की से विवाह कर चुका है और उसके घरवालों को पैसे भी भेजता था. लेकिन जब उसने पैसे देना बंद किया तो लड़की की शादी जबरन कहीं और करा दी गई. उसका आरोप है कि लड़की अब भी उसी के साथ रहना चाहती है, परिजनों के दबाव और धमकियों की वजह से मजबूर है. इस मामले में उसने थाने में शिकायत भी दी थी, लेकिन कार्रवाई न होने से हताश होकर उसने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की.
पुलिस जांच में जुटी
इंद्रपुरी थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. युवक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है और दोनों पक्षों से जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.
Also Read: 5 लाख रुपये न मिलने पर पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, शादी के 12 साल बाद उतारा मौत के घाट

