20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास कार्यों की गति धीमी देख भड़के डीएम

किसान क्रेडिड कार्ड में बैंकों का प्रदर्शन सही नहीं सासाराम सदर : समाहरणालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय में गुरुवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति ( डीएलआरएसी) की बैठक हुई. बैठक में अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की कई बिंदुओं पर समीक्षा हुई. डीएम कार्यों में धीमी गति होने से भड़क […]

किसान क्रेडिड कार्ड में बैंकों का प्रदर्शन सही नहीं
सासाराम सदर : समाहरणालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय में गुरुवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति ( डीएलआरएसी) की बैठक हुई. बैठक में अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की कई बिंदुओं पर समीक्षा हुई. डीएम कार्यों में धीमी गति होने से भड़क उठे.
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये. किसान क्रेडिट कार्ड में बैंकों द्वारा धीमी गति से कार्य होने पर उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को प्रशिक्षण एवं आवश्यक समन्वयक के लिए निर्देश दिया. उन्होंने एलडीएम को किसान क्रेडिट कार्ड को संतोषजनक कार्य नहीं होने पर शीघ्र अनुमोदन कर तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डीएम ने इस योजना के तहत ऋण प्राप्त करने वाले के लिए प्रोजेक्ट सहित आवेदन संबंधित साइट पर लोड करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना को पारदर्शिता के साथ प्रोजेक्ट व साइट पर लोड करें. वहीं गव्य विकास/पशुपालन के क्षेत्र में भी ऋण वितरण की स्थिति धीमी पायी गयी. जिस पर डीएम ने बैंकों व जिला पशुपालन पदाधिकारी को संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पीएनबी आरसेटी डेहरी के निर्माण में भी कार्य की गति धीमी पायी गयी. जिस पर डीएम ने संबंधित एजेंसियों से स्पष्टीकरण की मांग की. क्रेडिट लिंकेज में ईलाहाबाद बैंक व मध्य ग्रामीण बैंक के कार्यों में अनियमितता पायी गयी. जिस पर डीएम ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में कार्यों से समझौता नहीं होगा.
दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं बैंक ऑफ इंडिया के सभी शाखा प्रबंधकों को जीविका के क्रेडिट से संबंधित समस्याओं का त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.बैठक में महाप्रबंधक उद्योग केंद्र डीडीएन नाबार्ड, वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग गयन कुमार, एलडीएम मुकेश कुमार जैन, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी निकेश कुमार, जिला पशुपालन गव्य व मत्स्य पदाधिकारी सहित कई बैंक शाखा के प्रबंधक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel