13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश का नया खुलासा : शराबबंदी से जमा हो रहे ‍10,000 करोड़

सासाराम कार्यालय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी के बाद लोगों के पास रुपये जमा होने लगे हैं. इससे प्रदेश में व्यापार बढ़ा है. निश्चय यात्रा के पांचवें चरण के पहले दिन गुरुवार को सासाराम के फजलगंज के न्यू स्टेडियम में आयोजित चेतना सभा में उन्होंने कहा कि शराब के पक्षधरों ने मुझे […]

सासाराम कार्यालय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी के बाद लोगों के पास रुपये जमा होने लगे हैं. इससे प्रदेश में व्यापार बढ़ा है. निश्चय यात्रा के पांचवें चरण के पहले दिन गुरुवार को सासाराम के फजलगंज के न्यू स्टेडियम में आयोजित चेतना सभा में उन्होंने कहा कि शराब के पक्षधरों ने मुझे राजस्व घाटे का डर दिखाया और कहा कि पांच हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा. लेकिन, मुझे सुकून है कि लोगों के पास 10 हजार करोड़ रुपये जमा हो रहे हैं.
इससे वे अपने बच्चों की पढ़ाई, परिवार की सेहत व कपड़ों पर खर्च कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी का प्रदेश में व्यापक असर हुआ है. यह बाजार में भी दिख रहा है़ शराबबंदी के बाद से प्रदेश में सिलाई मशीनों की बिक्री 19% बढ़ी है. हैंडक्राफ्ट व रेडिमेड कपड़ों की मांग 44% बढ़ी है़ दूध की बिक्री में भी 11% व रसगुल्ले की बिक्री में 16% की वृद्धि हुई है़ सड़क हादसों में 55%, हत्या में 24%, लूट में 16% व दंगे में 37% की कमी आयी है.
शराब के पुराने कारोबारियों पर नजर : सीएम ने कहा कि हमने अधिकारियों से शराब के पुराने कारोबारियों पर नजर रखने को कहा है. अगर वे कोई दूसरा धंधा कर रह हैं, तो ठीक है. अगर नहीं, तो उनकी जांच की जायेगी. 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में दो करोड़ लोगों की मानव शृंखला बनाने का लक्ष्य है. रोहतास में मानव शृंखला यूपी की सीमा से शुरू होकर जहानाबाद तक जायेगी़ उन्होंने कहा कि रोहतास जिले के तीन प्रखंड खुले में शौचमुक्त घोषित हो चुके हैं. अगर यही रफ्तार रही, तो इस मामले में यह जिला राज्य में अव्वल होगा.
उन्होंने कहा कि सरकार सात निश्चयों को पूरा करने के लिए संकल्पित है. हर घर नल, हर घर बिजली व हर गली में पक्की सड़क आदि योजनाओं को स्वयं मैं देख रहा हूं. चेतना सभा में डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने मुख्यमंत्री का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया़ सभा को जिले के प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री चंद्रिका राय, डेहरी के विधायक मोहम्मद इलियास हुसैन, विकास आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा व डीजीपी पीके ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया. मंच पर उद्योग, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, पर्यटन मंत्री अनिता चौधरी, विधायक संजय यादव, वशिष्ठ सिंह व डॉ अशोक कुमार आदिमौजूदथे.
सासाराम में खुलेगा साइंस सेंटर
मुख्यमंत्री ने सासाराम में एक साइंस सेंटर खोलने का एलान किया. कहा कि इससे युवाओं में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ेगा. उनकी वैज्ञानिक समझ बढ़ेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय में पहली योजना युवाओं के लिए ही है. युवा पढ़ेंगे, तो आगे बढ़ेंगे. साथ ही बिहार भी बढ़ेगा. इसी उम्मीद के साथ 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए सभी युवाओं को चार लाख रुपये का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 12वीं के बाद महज 15 प्रतिशत युवा ही कॉलेज में जाते हैं. लक्ष्य है कि इसे 35 से 40 प्रतिशत तक पहुंचाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें