Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई नक्सल प्रभावित इलाकों में वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच रोहतास जिले के रेहल गांव में 20 साल बाद वोटिंग हो रही है. यहां वोटिंग के दौरान की कई तस्वीरें भी आई. ड्रोन से ली गई एक तस्वीर आई, जिसमें देखा गया शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग हो रही.

एक अन्य तस्वीर में यह भी देखा गया कि, पुरूष हो या फिर महिला मतदाता दोनों के बीच वोटिंग को लेकर काफी उत्साह है. सुबह से वे लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

एक और तस्वीर में यह देखा गया कि नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. किसी भी तरह की अनहोनी ना हो या फिर किसी तरह का हंगामा ना हो, इसे देखते हुए हर एक गतिविधि पर पैनी नजर बनाये हुए हैं.

दरअसल, रोहतास के अलावा अन्य नक्सल प्रभावित इलाके में भी वोटिंग हो रही है. बिहार पुलिस के मुताबिक, गयाजी जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के पिछुलिया गांव में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हो रहे. साथ ही जमुई में भी लोग बढ़-चढ़कर वोट करने पहुंच रहे.

बिहार पुलिस मुख्यालय के मुताबिक जमुई विधानसभा के बरहट थाना क्षेत्र स्थित चोरमारा गांव में इस बार वोट का रंग नया होगा. 1011 एससी-एसटी मतदाता, जो अब तक मीलों पैदल चलकर दूसरे गांवों में वोट देने जाते थे, पहली बार अपने ही घर के पास बने बूथ में बटन दबा रहे हैं.

