22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025 Photos: पप्पू यादव, श्रेयसी सिंह, राजेश वर्मा सभी ने किया वोट, साइकिल से भी मतदान करने पहुंचे नेताजी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. सियासत से जुड़े कई दिग्गजों ने आज वोट किया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, बीजेपी की महिला नेता श्रेयसी सिंह, कांग्रेस नेता अजीत सिंह के अलावा कई अन्य नेताओं ने वोट किया.

Bihar Election 2025: आज सुबह 7 बजे से बिहार की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. आम से लेकर खास तक लाइन में खड़े होकर मतदान करने पहुंच रहे हैं. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मतदान किया और लोगों से वोट की अपील भी की. हालांकि, कुछ बूथों पर गड़बड़ियों को लेकर उनका गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने कहा, कई बूथों पर मतदाताओं पर लाठीचार्ज हो रहा है, कई जगह मशीनें खराब हैं. लोकतंत्र में ये गलत है. सीमांचल और कोसी जिसके साथ खड़ा होता है, वही सरकार बनाता है.

Image 110
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव

गयाजी टाउन विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ साइकिल से वोट देने पहुंचे. गयाजी टाउन में स्वराजपुरी रोड में मिश्री मोहनलाल जीरादेई बरनवाल सेवा सदन बूथ पर वे पहुंचे. इस दौरान डॉ. प्रेम कुमार ने नौंवीं बार जीतने का दावा किया.

Image 112
साइकिल से पहुंचे एनडीए प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार

बीजेपी की महिला नेता श्रेयसी सिंह ने भी सुबह-सुबह झाझा विधानसभा के नयागांव मतदान केंद्र पर वोट डाला.

Image 113
श्रेयसी सिंह ने किया वोट

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला. इसके साथ ही पूरे बिहार के मतदाता से वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर तंज भी कसा.

Image 114
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

इसके अलावा भागलपुर में कांग्रेस नेता अजीत सिंह ने पूरे परिवार के साथ मतदान किया. वोट देने के बाद उन्होंने कहा, बिहार के विकास के लिये वोट देना बेहद जरूरी है.

Image 115
अजीत शर्मा ने परिवार के साथ किया वोट

मधुबन विधानसभा के मतदान केन्द्र संख्या 303 पर एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राणा रणधीर ने वोट किया. इसके बाद उन्होंने कहा, मधुबन की जनता से जरूर से जरूर वोट करने की अपील की.

Image 116
एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राणा रणधीर ने परिवार के साथ किया वोट

खगड़िया में लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने पूरे परिवार के साथ वोट किया. इसके बाद उन्होंने कहा, बिहार और अपने क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए मतदान जरूर करें. दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहने की संभावना भी जताई.

Image 117
लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी वोट किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार की जनता से भी वोट करने की अपील की.

Youth Voters 3
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रोहतास जिले के करगहर विधानसभा में अपने पैतृक गांव कोनार में मतदान किया.

Image 119
प्रशांत किशोर ने डाला वोट

धमदाहा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी और पूर्व मंत्री लेशी सिंह ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.

Image 131
लेशी सिंह ने किया वोट

Also Read: Bihar Election 2nd Phase Voting: फुल एक्साइटेड दिखें फर्स्ट टाइम वोटर्स, जानिये मुद्दा पूछने पर क्या कहा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel