नगर पंचायत नोखा का कारनामा, जांच के बाद खुली पोल
नोखा : नगर पंचायत विकास की बात तो करती है. लेकिन, यह महज कागजों में ही सीमित है. योजना का काम कागज पर ही कर पैसा निकाल लिया गया. जबकि, सरकार का नियम है कि नहीं लेकिन नोखा नगर पंचायत में वार्ड सदस्य से कार्य संतुष्टि लिखवाने के बाद ही संवेदकों का भुगतान होता है. नगर पंचायत कमाई काकोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती. लेकिन, उसके बाद अगर कागजों पर ही काम हो तो दोषी किसे कहा जाये.
येसे ही करनामे की पोल जांच के दौरान मिली.इसरी टोला नगर पंचायत वार्ड नंबर 14 में जिला लोक शिकायत निवारण में शिकायत भ्रष्टाचार उजागर मंच के संतोष कुमार की आवेदन पर जांच में पाया गया कि नगर पंचायत नोखा के निविदा संख्या 01/2013-14 के योजना संख्या 13 वार्ड नंबर 14 इसरी टोला में ललन चौधरी के जमीन से राजेंद्र चौधरी के घर होते हुए शकंर जी के मंदिर तक ईंट्टीकरण सडक की प्राक्कलित राशि एक लाख नौ हजार की बिना काम के ही राशि निकासी की शिकायत डीडीसी को दी गयी.
इनके सुनवाई पर 19 अक्तूबर को जांच एसडीओ को करने केा कहा गया. एसडीओ ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को स्थलीय जांच करने का आदेश दिया गया.
आपूर्ति पदाधिकारी ने जिसमें जॉचोपरांत प्रतिवेदन दिया कि उक्त स्थल पर ईंट्टीकरण का काम नहीं किया गया है. इसकी एमवी बुक कर राशि की निकासी भी कर ली गयी है.
