23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से शहर बदहाल

अनदेखी. एनजीओ का सफाई दुरुस्त करने का दावा फेल डेहरी (कार्यालय) : नगर पर्षद की मेहरबानी से शहर में कई जगह नाली का पानी सड़क पर जमा हो गया है. उन गंदे पानी से हो कर ही इस बार श्रद्धालुओं को पूजा पंडालों में जाना पड़ेगा़ सफाई के नाम पर करोड़ों खर्च करने में तनिक […]

अनदेखी. एनजीओ का सफाई दुरुस्त करने का दावा फेल

डेहरी (कार्यालय) : नगर पर्षद की मेहरबानी से शहर में कई जगह नाली का पानी सड़क पर जमा हो गया है. उन गंदे पानी से हो कर ही इस बार श्रद्धालुओं को पूजा पंडालों में जाना पड़ेगा़ सफाई के नाम पर करोड़ों खर्च करने में तनिक भी नहीं झेंपने वाली नप की व्यवस्था सड़क पर नाली का पानी न लगे इस की व्यवस्था बनाने में पूर्ण रूप से फेल दिख रही है.
एनजीओ को शहर की सफाई व्यवस्था सौंपने के पहले मुख्य पार्षद ने कड़े शब्दों में उसे चेताया था कि दशहरा से पहले शहर में कहीं कूड़े की ढेर दिखाई नहीं देनी चाहिए. यहीं नहीं एनजीओ ने भी उन्हें आश्वस्त करने के साथ यह कहा था कि पहले मुख्य नाला व नालियों की सफाई कर जलजमाव की समस्या से शहर को निजात दिलायी जायेगी. उसके बाद डोर टू डोर कचरा उठाव कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
एनजीओ की व्यवस्था जब दुर्गापूजा, मुहर्रम जैसे त्योहारों के शुरुआत में ही सड़क से नाली का पानी हटाने में फेल है, तो आगे इस शहर की सफाई व्यवस्था राम भरोसे ही है. ऐसा लोगों का मानना है.
मुख्य पार्षद की चेतावनी भी नहीं आयी काम
डालमियानगर में मंिदर के सामने जमा पानी.
सड़क पर बह रहा नाली का पानी
शहर के बाबूगंज में पानी टंकी मोड़ के पास, आंबेडकर चौक के पास, डाकबंगला मोड़ के पास, नगरपालिका कार्यालय के पास, फोरलेन के दोनों तरफ संपर्क पथों पर, श्रीवास्तव गली, न्यू एरिया डालमियानगर एस ब्लॉक, रतु बिगहा आदि जगहों पर सड़कों पर पानी जमा है.
मंदिरों के बाहर जलजमाव
शहर के डालमियानगर स्थित दुर्गा मंदिर जो चावल मार्केट में स्थित है. सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर के सामने जलजमाव के कारण श्रद्धालुओं को पानी से हो कर मंदिर में जाना पड़ेगा. चावल मार्केट स्थित दुर्गा मंदिर के सामने से अगर जलजमाव को नहीं हटाया गया तो वहां श्रद्धालुओं को पानी में खड़ा होकर नौ दिनों तक मां की आरती करनी होगी. उक्त मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन मां की आरती करते है. यहीं नहीं स्टेशन रोड दुर्गा मंदिर के आस-पास कीचड़ से सने पथ पर श्रद्धालुओं का आना-जाना काफी कष्ट कर कार्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें