Advertisement
मारपीट की जांच करने पहुंचे जिला पर्षद अध्यक्ष
रामेश्वरगंज कल्याण छात्रावास में मेन्यू के अनुसार नाश्ता व खाना नहीं मिलने का मामला सासाराम (नगर) : शहर के रामेश्वरगंज स्थित कल्याण छात्रावास में बुधवार को मारपीट की घटना की जांच करने जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी राम शुक्रवार को पहुंचे. हालांकि, जिप अध्यक्ष की छात्रों से मुलाकात नहीं हो सकी. मारपीट की घटना के बाद […]
रामेश्वरगंज कल्याण छात्रावास में मेन्यू के अनुसार नाश्ता व खाना नहीं मिलने का मामला
सासाराम (नगर) : शहर के रामेश्वरगंज स्थित कल्याण छात्रावास में बुधवार को मारपीट की घटना की जांच करने जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी राम शुक्रवार को पहुंचे. हालांकि, जिप अध्यक्ष की छात्रों से मुलाकात नहीं हो सकी. मारपीट की घटना के बाद सभी छात्र गुरुवार की सुबह छात्रावास से निकल अपने घर चले गये हैं. जिप अध्यक्ष ने बताया कि छात्रावास में एक भी छात्र नहीं थे.
वहां कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि बुधवार की शाम नाश्ते के समय छात्रों व रसोइयों के बीच विवाद हुआ था. छात्र मेन्यू के अनुसार नाश्ते की मांग कर रहे थे. नाश्ते में ब्रेड व दूध देना था. जबकि, रसोइया उन्हें ब्रेड व दालमोट दे रहा था. नाराज छात्र नाश्ता करने से इनकार कर दिये. रात में छात्र ने भोजन देख भड़क गये. भोजन भी मेन्यू के अनुसार नहीं था. कई छात्र थाली फेंक दिये. विवाद बढ़ने पर ठेकेदार अपने कुछ आदमियों के साथ आकर मारपीट किया. जब तक छात्रों से मुलाकात नहीं होगी. स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकती है.
गौरतलब है कि मेन्यू के अनुसार नाश्ता नहीं दिये जाने पर छात्र व रसोइया के बीच विवाद हुआ था. शाम में मेन्यू के अनुसार खाना नहीं मिलने पर छात्र अाक्रोशित हो खाने की थाली फेंक दिये. इस पर विवाद बढ़ गया. ठेकेदार चलनिया निवासी गोविंद सोनकर अपने कुछ आदमियों के साथ आ कर छात्रों की पिटाई कर दिया. इसमें कई छात्र चोटिल हो गये. घटना के बाद किसी अधिकारी ने मामले की जांच के लिए नहीं पहुंचे जिससे नाराज छात्र छात्रावास छोड़ कर अपने घर चले गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement