Advertisement
ऋण दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठग रहे जालसाज
सासाराम (नगर) : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों जाल साज लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से बैंक में खाता खोलने के लिए पांच सौ से 15 सौ रुपये की ठगी कर रहे है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 180 ग्रामीण इनके ठगी के शिकार हो चुके हैं. जालसाज सुनियोजित तरीके […]
सासाराम (नगर) : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों जाल साज लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से बैंक में खाता खोलने के लिए पांच सौ से 15 सौ रुपये की ठगी कर रहे है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 180 ग्रामीण इनके ठगी के शिकार हो चुके हैं. जालसाज सुनियोजित तरीके से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का फाॅर्म जिस पर आइडीबीआइ का मुहर लगा है को दिखा कर आसानी से ग्रामीणों को झांसे में लेकर पैसे की ठगी कर रहे हैं. फाॅर्म भर कर उन का आइडी प्रूफ व फोटो सभी कुछ बैंक की तरह एकत्र करते हुए तीन दिन बाद सासाराम जा कर आइडीबीआइ से पास बुक ले लेने की बात कर बरगला रहे हैं.
इतना ही नहीं इस खाता पर उन्हें 50 हजार से 10 लाख तक लोन दिलाने का दवा कर रहे हैं. इसका खुलासा बुधवार को हुआ जब आइडीबीआइ की सासाराम शाखा में काफी संख्या में ग्रामीण पास बुक लेने पहुंचे. शाखा प्रबंधक अभीजीत ने इसकी जानकारी एलडीएम को दी.
एलडीएम के निर्देश पर शखा प्रबंधक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन दे कर मामले की जांच करने का अनुरोध किया. शाखा प्रबंधक ने कहा कि सोमवार को दर्जनों ग्रामीण बैंक में पास बुक लेने आये थे. पूछताछ में सारी जानकारी हुई. प्रधान शाखा पटना से बात करने पर पता चला कि हमारी बैंक इस तरह की कोई योजना नहीं चला रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इन जालसाजों का गैंग लीडर अमित यादव मोबाइन नंबर-7634866248 है. इसी के नेतृत्व में आधा दर्जन जालसाज कोचस, करगहर के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर इगी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement