14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल से दो सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित

सासाराम (ग्रामीण) : बैंकिंग सुधारों के खिलाफ सरकारी बैंकों की हड़ताल के कारण जिले में करीब दौ सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है़ इसके साथ ही सामान्य ग्राहकों को काफी परेशानी हुई़ हड़ताल के दौरान जिले में विभिन्न बैंकों की 128 शाखाएं बंद रही और सभी के कर्मचारी हड़ताल पर रहे़ इस वजह […]

सासाराम (ग्रामीण) : बैंकिंग सुधारों के खिलाफ सरकारी बैंकों की हड़ताल के कारण जिले में करीब दौ सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है़ इसके साथ ही सामान्य ग्राहकों को काफी परेशानी हुई़ हड़ताल के दौरान जिले में विभिन्न बैंकों की 128 शाखाएं बंद रही और सभी के कर्मचारी हड़ताल पर रहे़ इस वजह से बैंकों में किसी भी प्रकार का काम नहीं हो सका. यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन(यूएफबीयू) के आह्वान पर आयोजित हुआ था़

जिल लोगों को बैंकों में हड़ताल की जानकारी पहले से नहीं थी वह जब शाखाओं में पहुंचे तो उनको परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, रुपये निकालने के लिए लोगों की भीड़ एटीएम में लगी रही़ बैंकों के बंद होने का असर एटीएम पर भी दिखा़ शहर के अधिकतर एटीएम भी बंद ही रहे़ जो कुछ खुले भी थे, तो उनमें रुपये नहीं थे़ हड़ताल में नौ संगठनों के कर्मचारी शामिल हुए. बंद में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आदि शामिल थे. वहीं, बैंक आॅफ बड़ौदा, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक आदि के एटीएम बंद थे.

गलत नीतियों के खिलाफ की नारेबाजी : डेहरी. यूनाईटेड फोरम बैंक यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को बैंक कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल रखा. हड़ताली बैंक कर्मियों ने पाली रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के मुख्य गेट पर एक जुट होकर सरकार की गलत नीतियों के विरोध में नारेबाजी की व सभा किया़ सबसे ज्यादा दूर-दराज से आनेवाले ग्राहकों को परेशानी हुई. हड़ताल की अध्यक्षता ब्रजमोहन सिंह ने की़ मौके पर एसएन सिंह, उमेश कुमार, हरिशंकर तिवारी, संतोष कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें