सासाराम (ग्रामीण) : बैंकिंग सुधारों के खिलाफ सरकारी बैंकों की हड़ताल के कारण जिले में करीब दौ सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है़ इसके साथ ही सामान्य ग्राहकों को काफी परेशानी हुई़ हड़ताल के दौरान जिले में विभिन्न बैंकों की 128 शाखाएं बंद रही और सभी के कर्मचारी हड़ताल पर रहे़ इस वजह से बैंकों में किसी भी प्रकार का काम नहीं हो सका. यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन(यूएफबीयू) के आह्वान पर आयोजित हुआ था़
जिल लोगों को बैंकों में हड़ताल की जानकारी पहले से नहीं थी वह जब शाखाओं में पहुंचे तो उनको परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, रुपये निकालने के लिए लोगों की भीड़ एटीएम में लगी रही़ बैंकों के बंद होने का असर एटीएम पर भी दिखा़ शहर के अधिकतर एटीएम भी बंद ही रहे़ जो कुछ खुले भी थे, तो उनमें रुपये नहीं थे़ हड़ताल में नौ संगठनों के कर्मचारी शामिल हुए. बंद में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आदि शामिल थे. वहीं, बैंक आॅफ बड़ौदा, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक आदि के एटीएम बंद थे.