कोचस : दुर्व्यवहार मामले में बीडीओ द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक दर्जन आरोपितों में से चितांव निवासी उत्तम कुमार सेठ को देरशाम मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि सोमवार को भ्रष्टाचार उन्मूलन मंच द्वारा करगहर विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए ‘सत्याग्रह आंदोलन’ का आयोजन किया गया था. वहां माइक की ध्वनि की वजह से आ रही व्यवधान को देखते हुए बीडीओ ने सरकारी कार्यो को सीडीपीओ कार्यालय में बैठकर निपटाना जरुरी समझा. वहां वह फाइलों को निबटा रहे थे.
इसकी जानकारी धरनार्थियों को हुई. उन्हें लगा कि बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ इनके सत्याग्रह आंदोलन से छीपकर यहां बैठे हैं. इसकी जानकारी किसी तरह सत्याग्रहियों को हो गयी और वो वहां अचानक समूह में पहुंच उन्हें जबरन धरना स्थल पर चलने का दबाव बनाने लगे. बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इसी बीच कुछ लोगों ने उनके साथ अशिष्ट और अभद्र व्यवहार करने के साथ ही गाली-गलौज भी किया.
थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि इस मामलें में बीडीओ द्वारा एक दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं आरोपितों का नाम बताने से परहेज करते हुए बताया कि कई लोग पूर्व में भी आरोपित रहे हैं.