Advertisement
सभी छह महिला अभ्यर्थी सफल
डेहरी (कार्यालय) : जिला पुलिस मैदान में सब इंस्पेक्टर बहाली के दूसरे दिन मंगलवार को भोजपुर जिले के 142 में अभ्यर्थियों में से 96 अभ्यर्थी शामिल हुए़ इसमें 90 पुरुषों में से एक को सफलता मिली़ वहीं छह महिला अभ्यर्थी ने हिस्सा लिया और सभी सफल रहीं. दूसरे दिन भी जांच प्रक्रिया शुरू होने से […]
डेहरी (कार्यालय) : जिला पुलिस मैदान में सब इंस्पेक्टर बहाली के दूसरे दिन मंगलवार को भोजपुर जिले के 142 में अभ्यर्थियों में से 96 अभ्यर्थी शामिल हुए़ इसमें 90 पुरुषों में से एक को सफलता मिली़ वहीं छह महिला अभ्यर्थी ने हिस्सा लिया और सभी सफल रहीं.
दूसरे दिन भी जांच प्रक्रिया शुरू होने से पहले चयन बोर्ड के चेयरमैन व शाहाबाद के डीआइजी मोहम्मद रहमान बोर्ड के अन्य सदस्य एसपी एमएस ढिल्लो, कैमूर एसपी हरप्रीत कौर व भोजपुर एसपी क्षत्रनिल सिंह के साथ मैदान में पहुंच गये. जांच की पूरी प्रक्रिया अपने सामने पूरा कराया़ डीआइजी ने बताया कि निर्धारित जांच प्रक्रिया को बिल्कुल पारदर्शी बना कर जांच ली जा रही है.
किसी भी अभ्यर्थी को अगर कोई आपत्ति हो, तो वह मैदान में बैठे हम अधिकारियों से शिकायत कर सकता है. उसका तुरंत यही पर ऑन द स्पॉट निवारण होगा़ उन्होंने बताया कि 90 पुरुषों में चार ने दौड़ में सफलता पायी थी. उन चारों में से तीन जांच के अन्य पैमाने पर खरे नहीं उतर पाये. फाइनल रिजल्ट में मात्र एक पुरुष अभ्यर्थी ने सफलता पायी. छह महिला अभ्यर्थियों ने भाग्य अजमाया और सभी सफल रहीं.
दूसरे दिन कुल सात अभ्यर्थियों ने सफलता पायी. गौरतलब है कि पहले दिन बक्सर व कैमूर जिलों के अभ्यर्थियों की हुई जांच में कुल 92 अभ्यर्थियों में से बक्सर जिले के तीन व कैमूर जिले के दो कुल पांच अभ्यर्थियों ने सफलता पायी थी. बहाली के तीसरे व अंतिम दिन रोहतास, सारण, पटना व गया के कुल 115 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस बीच किसी अभ्यर्थी द्वारा बोर्ड के चेयरमैन को निर्धारित तिथि को अपनी समस्या बता कर कोई आवेदन अगर दिया गया होगा, तो उसका निवारण करते हुए 15 जुलाई तक न्याय संगत निर्णय लिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement