Advertisement
डीएम व एसडीओ आवास के पास जज के घर चोरी
छुट्टी पर गये थे एडीजे, लौटने पर हुई घटना की जानकारी सासाराम कार्यालय : शहर की डीएम कॉलोनी स्थित एडीजे-दो विजय कुमार पांडेय के र्क्वाटर में खिड़की तोड़ कर चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली है. चोरी की प्राथमिकी मंगलवार कोएडीजे ने मॉडल थाने में दर्ज करायी है. मॉडल थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान […]
छुट्टी पर गये थे एडीजे, लौटने पर हुई घटना की जानकारी
सासाराम कार्यालय : शहर की डीएम कॉलोनी स्थित एडीजे-दो विजय कुमार पांडेय के र्क्वाटर में खिड़की तोड़ कर चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली है. चोरी की प्राथमिकी मंगलवार कोएडीजे ने मॉडल थाने में दर्ज करायी है. मॉडल थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि एडीजे चार जुलाई से ही छुट्टी पर गये थे. इसी बीच, चोरी की घटना हुई है. एडीजे परिवार के साथ छुट्टी पर गये थे. सोमवार को जब वह अपने निवास पर पहुंचे, तो कोर्ट का समय होने के कारण वह कोर्ट चले गये. शाम में घर वापस लौटने पर उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई.
देर रात चोरी की प्राथमिकी मॉडल थाने में दर्ज करायी गयी. हालांकि, प्राथमिकी में चोरी गये सामान की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है. इधर, एडीजे के घर में चोरी होने की जानकारी मिलते ही पूरी कॉलोनी के लोग सकते में हैं. लोगों का कहना है कि डीएम, एसडीओ सहित कई बड़े अफसर व सरकारी कर्मचारी इसी कैंपस में रहते हैं.
डीएम व एसडीओ के अपने गार्ड भी हैं. पुरानी जीटी रोड के किनारे ही यह कॉलोनी स्थित है. सड़क व कॉलोनी में पुलिस की गाड़ियों का लगातार आना-जाना है. इसके बावजूद चोरी की घटना का होना प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है. एसडीजे का घर भी एसडीओ के घर के पीछे ही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement