Advertisement
दुर्घटना में नानी-नतिनी की मौत, एक जख्मी
चेनारी : नरैना गांव के समीप चेनारी-शिवसागर पथ पर बालू लदे एक ट्रैक्टर ने शौच कर के आ रही तीन महिलाओं को रौंद डाला. जिससे करमचट थाना क्षेत्र के लोहंदी निवासी अरविंद दुबे की आठ वर्षीय बेटी आंचल कुमारी की मौके पर मौत हो गयी. जबकि, उसकी नानी शैला देवी व शांति देवी घायल हो […]
चेनारी : नरैना गांव के समीप चेनारी-शिवसागर पथ पर बालू लदे एक ट्रैक्टर ने शौच कर के आ रही तीन महिलाओं को रौंद डाला. जिससे करमचट थाना क्षेत्र के लोहंदी निवासी अरविंद दुबे की आठ वर्षीय बेटी आंचल कुमारी की मौके पर मौत हो गयी. जबकि, उसकी नानी शैला देवी व शांति देवी घायल हो गयीं.
दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, घायल शैला देवी की मौत भी सासाराम ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. वह नरैना गांव निवासी शशिकांत दूबे की पत्नी बतायी जा रही हैं. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, आंचल कुमारी नैरना में अपनी नाना के घर रह कर पढ़ाई करती थी. सोमवार की सुबह चेनारी-शिवसागर पथ पर गांव से पूरब शौच कर कर घर लौट रही थी. इसी दौरान बालू लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया.
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. सब लोग सड़क पर पहुंचे और घायल को आनन-फानन में चेनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. चालक फरार है. शव को पोस्टरमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. एक घायल महिला का इलाज चल रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement