Advertisement
मुख्य पार्षद की ताजपोशी आज
अघोषित विपक्ष इस मजबूत स्थिति में सासाराम कार्यालय : नगर पर्षद की मुख्य पार्षद की ताजपोशी शनिवार को होगी. इसको लेकर शहर में सरगरमी चरम पर है. पार्षदों की बैठकों का दौर जारी है. दो खेमों में बंटे पार्षद संख्या बल की गणना में व्यस्त हैं. अघोषित विपक्ष इस समय मजबूत स्थिति में नजर आ […]
अघोषित विपक्ष इस मजबूत स्थिति में
सासाराम कार्यालय : नगर पर्षद की मुख्य पार्षद की ताजपोशी शनिवार को होगी. इसको लेकर शहर में सरगरमी चरम पर है. पार्षदों की बैठकों का दौर जारी है. दो खेमों में बंटे पार्षद संख्या बल की गणना में व्यस्त हैं.
अघोषित विपक्ष इस समय मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. इसके पार्षद निर्विरोध चुनाव की तैयारी में हैं. वहीं, दूसरा खेमा निर्विरोध को रोकने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है. हालांकि, दूसरे खेमे के मुखिया व मुख्य संचालक की उदाशिनता खेमे को मजबूती नहीं दे पा रहे हैं. सूत्रों की माने, तो एक समय के मुखिया व मुख्य संचालक के चुनाव में शिरकत करने की नाउम्मीदगी ने दूसरे खेमें के पार्षदों को बैकफुट पर ला दिया है.
इधर, वार्ड नंबर 17 की पार्षद नजमा बेगम ने अपने को मुख्य पार्षद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वर्तमान में नगर पर्षद में 40 पार्षद हैं. इसके बावजूद दूसरे खेमे से अबतक कोई नाम सामने नहीं आया है. जानकारों की माने तो दूसरे खेमे के प्रमुख ने पूर्व मुख्य पार्षद अध्यक्ष रह चुकीं एक पार्षद को चुनाव लड़ने के लिए चारा डाला. लेकिन, दाल नहीं गली. अब एक राजद समर्थक पार्षद को चुनाव लड़ाने की तैयारी हो रही है. ताकि, निर्विरोध के ठप्पे को नकारा जा सके. बहरहाल देखना है कि रात में कितना गणित बैठता है. अघोषित विपक्ष चुनाव को लेकर आश्वस्त है. उसे अपने जीत पक्की नजर आ रही है.
कम खर्च का होगा चुनाव
शायद यह पहला मुख्य पार्षद का चुनाव होगा, जो सबसे कम खर्च में लड़ा जायेगा. अधिकतर पार्षद भ्रष्टाचार के विरोध में गोलबंद हो चुके हैं. इक्के-दुक्के ही पार्षद बिकेंगे, वह भी पहले की कीमतों से काफी कम पर. इसके पीछे का कारण है, एक तो मुख्य पार्षद का कार्यकाल सिर्फ एक वर्ष के लिए होना व दूसरे मुख्य पार्षद के लिए मालदार उम्मीदवार का नहीं होना. कई पार्षद तो झक मार कर अघोषित विपक्ष की शरण में आ चुके हैं.
11 बजे से होगी बैठक
नगर पर्षद के मुख्य पार्षद के पद के लिए चुनाव शनिवार को होगा. चुनाव के लिए विशेष बैठक 11 बजे दिन में नगर पर्षद के सभागार में होगी. चुनाव के दौरान सभागार की सुरक्षा का कमान वरीय उप समाहर्ता गयन कुमार राम व मुख्य द्वार पर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला पर्षद के कनीय अभियंता अरविंद कुमार संभालेंगे. मुख्य पार्षद का चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने आदेश पारित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement