Advertisement
मुखिया ने कहा, मिल रही जान मारने की धमकी
करगहर : सांसद छेदी पासवान ने रविवार को बड़हरी पंचायत के मुखिया सूर्यनाथ कुमार के घर जाकर उनके उन पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी ली. मुखिया व उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि पार्टी व अपने स्तर से हर संभव सहायता प्रदान करेंगे. साथ ही भयभीत मुखिया व स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद […]
करगहर : सांसद छेदी पासवान ने रविवार को बड़हरी पंचायत के मुखिया सूर्यनाथ कुमार के घर जाकर उनके उन पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी ली. मुखिया व उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि पार्टी व अपने स्तर से हर संभव सहायता प्रदान करेंगे.
साथ ही भयभीत मुखिया व स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि उन पर हमला करनेवाले अपराधियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं. फिर भी पुलिस नामजद आरोपिताें को गिरफ्तार करने से परहेज कर रही है. इस पर सांसद ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस मामले को आज ही केंद्रीय गृह मंत्रालय को अवगत करायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आतंक का महौल कायम हो गया है.
आये दिन लुट, हत्या, अपहरण, दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम बात हो गयी है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार से मुखिया उनके परिजनों व स्थानीय व्यापारियों को सुरक्षा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रसाशन द्वारा जल्द ही सभी नामजद आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो जल्द ही जन आंदोलन करेंगे. वहीं, प्रखंड के कथुआ, जगतपुर, सेमरी आदि गांवों के ग्रामीणों ने सांसद का अभिनंदन किया. मौके पर डिहरा पंचायत के मुखिया कमलाकांत पांडेय उर्फ कबली पांडेय, रवि पासवान, मनोज पासवान, बीडीसी सदस्य मासूम आलम, सरपंच शिवजी यादव, भोला सोनकर रामअवतार गुप्ता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement