10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणित के फेर में चल रहे दावं

हाइकोर्ट से 20 को आयेगा मुख्य पार्षद की बरखास्तगी पर निर्णय नगर पर्षद की राजनीति काफी गरम है़ खरीद घोटोले में फंसीं मुख्य पार्षद की बरखास्तगी पर हाइकोर्ट का निर्णय 20 जून को आनेवाला है. इधर, नये मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए 25 जून की तिथि तय है. पक्ष व विपक्ष को अब हाइकोर्ट […]

हाइकोर्ट से 20 को आयेगा मुख्य पार्षद की बरखास्तगी पर निर्णय

नगर पर्षद की राजनीति काफी गरम है़ खरीद घोटोले में फंसीं मुख्य पार्षद की बरखास्तगी पर हाइकोर्ट का निर्णय 20 जून को आनेवाला है. इधर, नये मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए 25 जून की तिथि तय है. पक्ष व विपक्ष को अब हाइकोर्ट के निर्णय पर ही नजर है.
सासाराम (कार्यालय) : नगर पर्षद के मुख्य पार्षद के चुनाव की तिथि (25 जून) जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीति का तापमान बढ़ता जा रहा है. अंदर ही अंदर राजनीतिक दावं-पेच लगाये जा रहे हैं. लेकिन, कोई खुल कर सामने नहीं आ रहा है. सूत्रों कि माने, तो मुख्य पार्षद के पद के लिए पैसों का खेल होगा. लेकिन, वर्तमान में दावेदार हाथ जोड़ कर ही काम चला रहे हैं. इसका कारण भी है. 20 जून को हाइकोर्ट में मुख्य पार्षद की बरखास्तगी पर कोई निर्णय आने की उम्मीद है.
इसी दिन का मुख्य पार्षद पद के दावेदार इंतजार कर रहे हैं. निर्णय अगर मुख्य पार्षद के पक्ष में आया, तो इधर का किया धरा सब डूब जायेगा. अगर उनके पक्ष में नहीं आया, तो इसके बाद के चार दिन मैनेज करने के लिए दावेदार काफी मान रहे हैं. जानकारों की मानें, तो नगर पर्षद क्षेत्र के दक्षिणी इलाके के एक पार्षद पति अपनी पत्नी को मुख्य पार्षद बनाने की जुगत में रात दिन एक किये हुए हैं. पार्षदों के दरवाजे पर दस्तक देने के अलावा दिल्ली की राजनीति करने वाले एक बड़े राजनीतिज्ञ के दरबार में भी हाजिरी लगा रहे हैं. दिल्ली वाले नेता जी अगर मन से सर पर हाथ रख दिये, तो लॉटरी खुलने की पूरी उम्मीद ने पार्षद पति को उत्साह से भर दिया है.
लेकिन, इसमें भी पेंच डालने वाले कह रहे हैं कि जिस घोटाले के आरोप में मुख्य पार्षद की कुरसी गयी है, उसमें इस पार्षद पति का प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप में बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में विपक्ष के साथ अपने भी उनसे हाथ खींच रहे हैं. विपक्ष की ओर से लगातार दावेदारी करने वाली पार्षद को भी अपनों से चुनौती मिलने लगी है. पूर्व में मुख्य पार्षद रह चुकी एक पार्षद भी अपनी दावेदारी ठोकने की तैयारी में हैं, इसके कारण विपक्ष में भी दरार पड़ने लगी है. बहरहाल कोर्ट का निर्णय आने में एक दिन शेष बचे हैं. कल ही स्थिति स्पष्ट होने लगेगी. तब तक इंतजार के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.
क्यो बरखास्त हैं नाजिया बेगम मुख्य पार्षद
गौरतलब है कि नगर पर्षद में स्ट्रीट लाइट, एलइडी लाइट, लैपटॉप सहित अन्य सामग्रियों की खरीद से संबंधित गबन के मामले में मुख्य पार्षद नाजिया बेगम को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने बरखास्त कर दिया है. इसके बाद मुख्य पार्षद हाइकोर्ट गयी हैं और इधर, नये मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए 25 जून की तिथि निर्घारित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें