28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम आज

सासाराम (रोहतास). शहर के लोगों को भागदौड़ भरे जीवन में दो पल चैन से बिताने का मौका आज मिलेगा़ इस दौरान शहरवासी खुशी से झूम उठेंगे. मौका है प्रभात खबर की तरफ से आयोजित म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का. इसका आयोजन आज शाम शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में होगा़ इसमें शहर के श्रोता पुरबिया […]

सासाराम (रोहतास). शहर के लोगों को भागदौड़ भरे जीवन में दो पल चैन से बिताने का मौका आज मिलेगा़ इस दौरान शहरवासी खुशी से झूम उठेंगे. मौका है प्रभात खबर की तरफ से आयोजित म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का. इसका आयोजन आज शाम शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में होगा़ इसमें शहर के श्रोता पुरबिया तान के बहे बयार में खूब गोता लगाएंगे. इसमें लोगों का मनोरंजन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की सुप्रसिद्ध लोग गायिका व ‘कुछ दिन नैहर में खेलहुं ना पवली बलजोरी रे, सइयां मांगे गवना हमार बलजोरी रे, एक दिन छुटी नैहर हमार या नैहर में खेलती अभी दिन चार….’ जैसे गीतों से लोगों को झूमा देने वाली राष्ट्रीय स्तर की सुप्रसिद्ध लोक गायिका चंदन तिवारी अपनी जादुई गीतों व आवज से समां बांधेगी.
कार्यक्रम के आयोजक : कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नारायण मेडिकल काॅलेज एंड हॉस्पिटल है.पार्टनर के रूप में सराहनीय भूमिका श्री शिर्डीधाम हास्पीटल एंड मल्टी स्पेशलिटी सेंटर, सत्या टीबीएस, शास्वत फोर्स, ग्रांड चंद्रा, परी इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्ल कॉर्स, मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज, विक्रांत इंटर प्रइजेज, सासाराम-भभुआ सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लिमिटेड, बाबा आटो सेल्स, शेरशाह मेडिकल रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान, होटल माउंटेन न्यू रिसार्ट व शाहाबाद हीरो का सहयोग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें