Advertisement
सासाराम में गर्भा व पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव
सासाराम (कार्यालय). करीब 40 वर्षों के इंतजार व संघर्ष का फल शहर के लोगों को मिला. रेल मंत्रालय ने सासाराम स्टेशन पर गाड़ी नंबर 12937/12938 गांधी धाम-हावड़ा गर्भा एक्सप्रेस व हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा की है. यह उपलब्धि सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान के प्रयास से लोगों को मिली. […]
सासाराम (कार्यालय). करीब 40 वर्षों के इंतजार व संघर्ष का फल शहर के लोगों को मिला. रेल मंत्रालय ने सासाराम स्टेशन पर गाड़ी नंबर 12937/12938 गांधी धाम-हावड़ा गर्भा एक्सप्रेस व हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा की है.
यह उपलब्धि सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान के प्रयास से लोगों को मिली. सांसद ने बताया कि गर्भा एक्सप्रेस 13 जून 2016 से और पूर्वा एक्सप्रेस 15 जून 2016 से सासाराम स्टेशन पर रूकने लगेगी. उन्होंने कहा कि मैं सांसद चुने जाने के वक्त से ही इसके लियेलगातार रेल मंत्री से संपर्क करता रहा. दो वर्षों के प्रयास का आज फल मिला है. इस संबंध में सांसद के मीडिया प्रभारी सोनू राय ने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस के ठहराव के दिन 15 जून को सांसद सासाराम रेलवे स्टेशन पर 4:20 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. ट्रेनों के ठहराव दिलाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय, अवध बिहारी राय, एमएस गंधा, प्रमोद सिंह, धनंजय खंडेलवाल, विजय शंकर राय व अजय राय आदि ने सांसद को साधुवाद दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement