Advertisement
खनिता बनेगा सांसद आदर्श ग्राम
शहीद नितिन पांडेय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दाैरान सांसद अश्विनी चौबे ने की घोषणा दिनारा. दिनारा प्रखंड़ के खनीता गांव का चयन सांसद आदर्श ग्राम के लिए होगा. इसकी घोषणा बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने शहीद नितिन पांडेय के स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के अवसर पर खनिता में किया. […]
शहीद नितिन पांडेय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दाैरान सांसद अश्विनी चौबे ने की घोषणा
दिनारा. दिनारा प्रखंड़ के खनीता गांव का चयन सांसद आदर्श ग्राम के लिए होगा. इसकी घोषणा बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने शहीद नितिन पांडेय के स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के अवसर पर खनिता में किया.
बताते चलें की सांसद श्री चौबे खनीता में आयोजित शहीद नितिन पांडेय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के अवसर पर मुख्य अतिथि थे. सांसद शाहिद नितिन के पिता व छोटे भाई को देख कर भावुक हो गये. सांसद ने मशहूर देश भक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंखों में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुरबानी’ गाया तो पूरा माहौल ही भावनात्मक हो गया. इसके बाद सांसद ने संबोधित करते हुए कहा की शहीद नितिन सीमा पर देश की आन, बान, शान के लिए अपनी जान गंवा दी. सांसद श्री चौबे ने घोषणा किया कि खनीता सांसद आदर्श गांव के लिए चयन होगा. एनएच 30 पर मौजूद खनीता काफी पिछड़ा गांव हैं.
यह अभी खेलने लिए एक साधारण मैदान सहित मूलभूत अन्य सुविधाओं से भी वंचित है. मौके पर उपस्थित रनर व विनर टीम के खिलाड़ी को सांसद ने हौसला बढ़ाते हुए अच्छा खिलाड़ी के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने की बात कही. विनर टीम का शील्ड लिलवच्छ के कप्तान पिंटू तिवारी व रनर टीम का शील्ड खदरा के कप्तान टुन्ना को दिया गया.
फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए खदरा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर 163 रन बनाये. जवाब में खेलते हुए लिलवच्छ की टीम ने 14 ओवर में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय, डॉ सरोज कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, प्रदीप पांडेय, मदन पांडेय, भाई मान सिंह, अनिरुध भारत, सीआइडी पांडेय, आयोजन कमेटी के सदन पांडेय, सुनील मिश्र सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement