14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

का दुश्मनी रहे रे हत्यरवा..

बेटे के घर आने का इंतजार कर रही मां के निकले आंसू, कहा मामला बाजितपुर में दो बच्चों की हत्या कर खदान में फेंकने का बुअा के नये घर के गृहप्रवेश कार्यक्रम में आया था दिलबहार अकबरपुर : बाजितपुर कछुहर खदान में दो लड़कों की निर्मम हत्या कर फेंके जाने के मामले में एक लड़का […]

बेटे के घर आने का इंतजार कर रही मां के निकले आंसू, कहा
मामला बाजितपुर में दो बच्चों की हत्या कर खदान में फेंकने का
बुअा के नये घर के गृहप्रवेश कार्यक्रम में आया था दिलबहार
अकबरपुर : बाजितपुर कछुहर खदान में दो लड़कों की निर्मम हत्या कर फेंके जाने के मामले में एक लड़का कुशडिहरा गांम के कमरू अंसारी का बेटा दिलबहार अंसारी (12) है. घटना के बाद रोती-बिलखती उसकी मां बयान कर रही थी कि का दुश्मनी रहे रे हत्यारवा… हमर बेटवा तो अपना बुआ घर गईल रहे कब आई. पिता कमरू अंसारी ने बताया कि हमारी बहन का घर बाजीतपुर में नया मकान बना था. जिसके गृह प्रवेश के लिए कुरानखानी मिलाद होना था.
शनिवार को ही वह उसमें गया था. और रविवार की सुबह ही खबर मिलती है कि किसी ने निर्मम हत्या कर कछुहर खदान में फेंक दिया है. मृतक तीन भाई थे. बड़ा रूस्तम अंसारी, मंझला दिलशाद और यह सबसे छोटा दिलबहार था. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाया. जिसे हटाने के लिए अधिकािरयों को काफी मशक्कत करनी पड़ी़ अधिकारियों ने जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
अकबरपुर डबल मर्डर करनेवाले हत्यारे को बख्शा नहीं जायेगा. जल्द हीउनको पकड़ कर आपके सामने पेश किया जायेगा. यह बातें एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने परिजनों से मिल कर को सांत्वना देते हुए कहा.
हत्यारों ने बच्चों की निमर्म हत्या कर जहां शवों को फेका था वहां का भी उन्होंने जायजा भी लिया. गौरतलब है कि कछुवर खदान में पहले भी कई हत्या व आत्महत्या की घटना हो चुकी है. यह खदान बाजितपुर गांव से सटे आधा किलो मीटर की दूरी पर पहाड़ से सटे तलहट्टी में है. यहां हर साल कोई न कोई घटना होती ही है.
चार वर्ष पहले शिव पूजन राम के बच्चे की, इसके दो वर्ष पहले दो युवतियों की हत्या जिसमें एक यासीन अंसारी की बेटी दूसरी इसी गांव की रविदास परिवार की युवती थी. मगर पुलिस ने आज तक किसी का भी पता नहीं लगा पायी है. मौके पर डीएसपी अशोक प्रसाद, रोहतास इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें