सासाराम (नगर) : शहर के करनसराय रोड में शुक्रवार की अहले सुबह स्टेशन से घर जा रहे भाई-बहन के साथ अपराधियों ने लूट-पाट किया. जानकारी के अनुसार, कोठी निवासी मोहम्मद आरीफ रांची से सासाराम स्टेशन पहुंचे. बहन के साथ घर आ रहे थे. सुबह के तीन बजे होंगे. करनसराय रोड में पांच की संख्या में रहे हथियार बंद अपराधी दोनों को घेर लिये. डरे-सहमे भाई-बहन को हथियार का भय दिखा उनसे लूटपाट किया.
आरिफ ने बताया कि बैग में डेढ़ लाख रुपये नकद, बहन का गहना व मेरा मोबाइल अपराधी ले भागे. इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के लिए नगर थानाध्यक्ष पवन कुमार के सरकारी मोबाइल नंबर 9431822810 पर संपर्क करने की कोशिश की गयी. कई बार रिंग होने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं किया गया.