Advertisement
एग्जाम अलर्ट : संसाधन के अभाव में तीन परीक्षा केंद्रों में हुआ बदलाव
भभुआ (नगर) : नौवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष पहली बार नौवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर आयोजित की जा रही है. परीक्षा को लेकर जिले में 30 केंद्र बनाये गये हैं. पूर्व में चयनित तीन […]
भभुआ (नगर) : नौवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष पहली बार नौवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर आयोजित की जा रही है.
परीक्षा को लेकर जिले में 30 केंद्र बनाये गये हैं. पूर्व में चयनित तीन परीक्षा केंद्रों में संसाधन के अभाव में परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है. इसमें एसएस 108 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, हाटा, उच्च विद्यालय,धनेछा व मध्य विद्यालय,नुआंव हैं.
इन परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के अनुपात में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने केंद्राधीक्षकों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद परीक्षा केंद्र बदलने का निर्देश दिया है. परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बेंच डेस्क व पानी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement