Advertisement
… पर, काफिला तो निकल गया
शुक्रवार को मुख्यमंत्री वाराणसी से पटना लौट गये. पटना जाने के दौरान भी वह कुछ देर के लिए परिसदन में रुके़ यहां एक-दो कार्यकर्ता से ही वह मिले. जिले अन्य कार्यकर्ता जदयू जिला कार्यालय के पास इंतजार कर रहे थे, लेकिन काफिला वहां नहीं रुका़ सासाराम (नगर) : मुख्यमंत्री शुक्रवार को वाराणसी से पटना लौटने […]
शुक्रवार को मुख्यमंत्री वाराणसी से पटना लौट गये. पटना जाने के दौरान भी वह कुछ देर के लिए परिसदन में रुके़ यहां एक-दो कार्यकर्ता से ही वह मिले. जिले अन्य कार्यकर्ता जदयू जिला कार्यालय के पास इंतजार कर रहे थे, लेकिन काफिला वहां नहीं रुका़
सासाराम (नगर) : मुख्यमंत्री शुक्रवार को वाराणसी से पटना लौटने के दौरान भी थोड़ी देर तक परिसदन में रुके. इस दौरान वह महागंठबंधन के कुछ कार्यकर्ताओं से मिले.
हालांकि, इस दौरान उन्होंने स्थानीय मीडिया से दूर बनाये रखी़ डीआइजी एम रहमान, डीएम अनिमेष कुमार पराशर व एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो समेत तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अगवानी में लगे रहे व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे. सीएम के शहर में आने और जाने तक शहर के मुख्य मार्ग को सील कर दिया
गया था. वाहनों का आवागमन बंद था. सर्किट हाउस रोड से कचहरी पोस्ट ऑफिस गौरक्षणी से लालगंज नहर तक दोनो तरफ पुलिसकर्मी तैनात थे.
परिसदन में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को राष्ट्रीय नाई महासभा के अध्यक्षा ललित ठाकुर नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए ज्ञापन दिया.
हैरानी की बात है कि लालगंज गांव के समीप जदयू कार्यालय के पास कार्यकर्ता फूल-मालाओं के साथ मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए खड़े थे. लेकिन, मुख्यमंत्री का काफिला बिना रुके आग बढ़ गया.
मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, चेनारी के पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष मिश्रा, मनोज सिंह, ज्ञान बहादुर सिंह, विनोद राम, विष्णुदत्त शुक्ला, सरदार सिमरनजीत सिंह, अलख निरंजन त्रिवेदी, राधा प्रसाद सिंह, कासिम खां, जीएस अंसारी, वीरेंद्र कुशवाहा, उमा शंकर कुशवाहा पतंजलि मिश्र, राधा प्रसाद सिंह, मुरारी ठाकुर, ठाकुर ललीत ठाकुर, सोनू ठाकुर, राम अवतार राय, बीडी शुक्ला, कामेश्वर तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement