Advertisement
आधी दुनिया नारी है, तो आधी हिस्सेदारी
महिला िदवस. समाज के नवनिर्माण में महिलाओं की भूमिका विषय पर विचारगोष्ठी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को डालमियानगर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में साक्षरता कर्मियों की विचार गोष्ठी आयोजित हुई. विषय था ‘समाज के नव निर्माण में महिलाओं की भूमिका’. डेहरी ऑन सोन : विश्व महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को […]
महिला िदवस. समाज के नवनिर्माण में महिलाओं की भूमिका विषय पर विचारगोष्ठी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को डालमियानगर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में साक्षरता कर्मियों की विचार गोष्ठी आयोजित हुई. विषय था ‘समाज के नव निर्माण में महिलाओं की भूमिका’.
डेहरी ऑन सोन : विश्व महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को डालमियानगर स्थित प्रखंड संस्थान केंद्र में साक्षरता कर्मियों की विचार गोष्ठी आयोजित हुई. विषय था ‘समाज के नव निर्माण में महिलाओं की भूमिका’. इसमें सभी पंचायतों में कार्यरत साक्षरता कर्मियों ने भाग लिया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समाज एक पांव से कब तक चलेगा? जब तक दोनों पैर सुदृढ़ व मजबूत नहीं होते लंबी छलांग नहीं लगायी जा सकती. महिला वक्ताओं ने कहा कि आधी दुनिया नारी है, तो हिस्सेदारी भी हरेक क्षेत्र में उन्हें मिलनी चाहिए.
हम याचक नहीं हैं लड़ कर अपना हिस्सा लेंगे.आसमान को छूने की चाहत हमारी भी है. महिलाओं को लोकसभा व विधानसभा में आधी भागीदारी की वकालत भी की गयी. महिला कार्यकर्ताओं ने लोक शिक्षा केंद्रों से प्रभात फेरी भी निकाली. विचारगोष्ठी का उद्घाटन बीइओ कामेश्वर प्रसाद सिंह किया व संचालन केआरपी राम नारायण सिंह ने किया. इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक शशि कुमार लेखा समन्वयक कुमारी रोहिणी ललिता देवी रजनी वर्मा, मीरा देवी, रेखा देवी पिंकी कुमारी, नमिता कुमारी, सावित्री पूनम रीमा,सुलेखा देवी कौशल कुमार, प्रमोद गुप्ता रविरंजन आदि मौजूद थे.इधर, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेविकाओं ने रैली निकाली.
ग्रामीण क्षेत्र की सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय से रैली निकाल कर अनुमंडल कार्यालय पहुंची और शहरी क्षेत्र की सेविकाओं ने भी पाली पुल स्थित कार्यालय से निकल कर थाना चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची. रैली के दौरान भ्रूण हत्या, शराब बंदी को ले कर लोगों को जागरूक किया गया. रैली का नेतृत्व सीडीपीओ मंजू कुमारी, पर्यवेक्षिका सोभा रानी, फुल कुमारी, सरोज आदि ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement