17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुप्ताधाम में सजा भोले का दरबार, पहुंचने लगे श्रद्धालु

आनेवाली भीड़ को लेकर प्रशासन की तरफ से नहीं की गयी कोई व्यवस्था चेनारी (रोहतास) : प्रसिद्ध गुप्ता धाम में महाशिवरात्रि पर लगनेवाले मेले में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. हरे-भरे जंगलों में भक्तों का जयकारा गूंजने लगा है. चारों तरफ बोल बम का नारा है लग रहा है. श्रद्धालु बक्सर व बनारस […]

आनेवाली भीड़ को लेकर प्रशासन की तरफ से नहीं की गयी कोई व्यवस्था
चेनारी (रोहतास) : प्रसिद्ध गुप्ता धाम में महाशिवरात्रि पर लगनेवाले मेले में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. हरे-भरे जंगलों में भक्तों का जयकारा गूंजने लगा है. चारों तरफ बोल बम का नारा है लग रहा है. श्रद्धालु बक्सर व बनारस में गंगा जल लेकर भी तक पहुंच रहे हैं. काफी संख्या में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ के विशेष वाहनों से श्रद्धालु मल्लापुर पहुंच रहे हैं.
वहां से ट्रैक्टर से गुप्ता धाम जा रहे हैं, तो कोई कहानी पनारी घाट से पैदल यात्रा कर रहा है. संपूर्ण पहाड़ी पर नदी व झरना के किनारे श्रद्धालु बसेरा बनाये हैं. लेकिन, अमवां धाम पर प्रशासन द्वारा कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है. गुप्ता धाम विकास कमेटी के गोपाल सिंह खरवार ने बताया कि कमेटी के तरफ से खोया-पाया केंद्र में व गुफा में बिजली व ऑक्सीजन गैस की व्यवस्था की गयी है. लेकिन मेडिकल टीम के नहीं आने से काफी परेशानी हो रही है.
जंगल में हल्की सर्दी बुखार से भी लोग कराह रहे हैं, लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. कोई पहाड़ के नोखिले पत्थरों से पैरों के लहू-लुहान हो कर इधर-उधर जा रहा है. लेकिन, उनकी मरहम-पट्टी करनेवाला कोई भी नहीं है. यही हाल पेयजल व्यवस्था की भी है. जहां पानी के लिए श्रद्धालुओं काफी दूर नदी-नाले में प्यास बुझाना पड़ रहा है. लेकिन, सरकारी स्तर पर पेयजल की व्यवस्था नहीं की गयी है.
गुप्ता धाम के महंत समितियां बाबा ने कहा कि धाम पर महाशिवरात्रि के समय में लगभग 70000 लोगों की भीड़ आने की संभावना है. लेकिन, सरकार द्वारा यहां कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. शनिवार को लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया. शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि श्रद्धालु जान जोखिम में डाल कर धाम तक पहुंच रहे हैं. अगर प्रशासन ने सचेत नहीं रहा, तो एक बड़ी घटना घट सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें