10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर गली में बजेगी सीटी

अभियान. अब हर दरवाजे पर कूड़ा मांगने आयेंगे कर्मचारी अब शहर की हर गली में नगर पर्षद के सफाई कर्मचारियों की सीटी सुनाई देगी. सीटी बजते ही घर के लोग बाहर खड़े कर्मचारी को कूड़ा थमा देंगे. इस काम को कराने की जिम्मेवारी एक संस्था को दी गयी है. डेहरी ऑन सोन : प्रतिदिन मुहल्लों […]

अभियान. अब हर दरवाजे पर कूड़ा मांगने आयेंगे कर्मचारी
अब शहर की हर गली में नगर पर्षद के सफाई कर्मचारियों की सीटी सुनाई देगी. सीटी बजते ही घर के लोग बाहर खड़े कर्मचारी को कूड़ा थमा देंगे. इस काम को कराने की जिम्मेवारी एक संस्था को दी गयी है.
डेहरी ऑन सोन : प्रतिदिन मुहल्लों में सुनायी देगी सीटी की आवाज. नगर पर्षद के सफाई कर्मचारी सीटी बजा कर घरों से कूड़ा प्राप्त करेंगे. इससे सड़कों व महत्वपूर्ण स्थलों के आस-पास कूड़ा डंप होने से लोगों को होनेवाली परेशानी से निजात मिलेगी. शहर सुंदर व स्वच्छ भी बनेगा. नगर पर्षद कार्यालय में शनिवार को इस कार्यक्रम को शुरू किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास हुसैन ने हरी झंडी दिखा कर किया. इस दौरान उन्होंने सभी पार्षदों से एक-दूसरे के प्रति शिकवा शिकायत की भावना भूल कर विकास के नाम पर एक होने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की पहचान उसके भवन व वहां के वातावरण से होती है. नगर पर्षद के अधूरे पड़े भवन की तरफ उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि जितना जल्द हो पूर्ण निर्माण कराते हुए आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस करें, ताकि जब कभी कोई आये तो उसे यह कार्यालय चमकता हुए दिखे.
जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि 10 वर्षों से काफी पीछे चल रहे इस नगर पर्षद का विधायक के मार्गदर्शन में विकास होने की संभवना है. वहीं, ‘शौचालय निर्माण घर का सम्मान’ नारे के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न वार्डों के 167 लोगों का शौचालय निर्माण कराने के लिये कार्यक्रम के तहत वर्क ऑर्डर दिया गया.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पिलिंथ लेबल तक निर्माण करा उसका फोटो जमा करने पर लाभान्वितों के खाता में साढ़े सात हजार रुपये डाले जायेंगे. बाकी साढ़े चार हजार रुपये शौचालय पूर्ण होने के बाद खाते में डाला जायेगा. शौचालय निर्माण कराने वालों को कुल 12 हजार रुपये दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें