Advertisement
भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा ने मंत्री का पुतला फूंका
नगर पर्षद में हुए घोटाले को लेकर जताया विरोध सासाराम (सदर) : भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा ने शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस चौक पर नगर पर्षद घोटाला मामले को लेकर नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी का पुतला फूंका. इसकी की अध्यक्षता वार्ड पार्षद अतेंद्र कुमार सिंह ने की. पुतला दहन कार्यक्रम के बाद एक सभा आयोजित किया […]
नगर पर्षद में हुए घोटाले को लेकर जताया विरोध
सासाराम (सदर) : भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा ने शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस चौक पर नगर पर्षद घोटाला मामले को लेकर नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी का पुतला फूंका. इसकी की अध्यक्षता वार्ड पार्षद अतेंद्र कुमार सिंह ने की. पुतला दहन कार्यक्रम के बाद एक सभा आयोजित किया गया. इसमें वार्ड पार्षद अतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं. दूसरी तरफ नगर विकास मंत्री भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हैं.
डेढ़ वर्षों से नगर पर्षद सासाराम में लगे लाइट, लैपटॉप आदि के मामले में जांच के दौरान करोड़ो रुपये का घोटाला उजागर हुआ है. इसमें हाइ कोर्ट में सीडब्लूजेसी 6784/2015 द्वारा सरकार को 90 दिनों के अंदर कार्रवाई का आदेश दिया गया था. छह माह से अधिक समय भी बीत गये. लेकिन, नगर विकास मंत्री द्वारा पूरे मामले को दबाने व संचिका में हेर-फेर कर भ्रष्टाचारियों की मदद करने की कोशिश की जा रही है.
नगर पर्षद द्वारा कई बार सुनवाई की गयी. इसके बावजूद भ्रष्टाचारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई. मौके पर शहर बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष दयाशंकर पांडेय, जितेंद्र सिंह, विकास कुमार, अबु जफर, रवि शंकर कुमार, दिनेश कुमार, उमेश कुमार, संकेत सिन्हा, शब्बीर अली आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement