Advertisement
सिर्फ मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया काम
सात वर्षों में नहीं बना खैरा-दरिगांव पथ सासाराम (सदर) : प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल टू द्वारा 12 लाख 50 हजार से बनवाया जा रहा खैरा-दरिगांव पथ सात वर्ष बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. […]
सात वर्षों में नहीं बना खैरा-दरिगांव पथ
सासाराम (सदर) : प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल टू द्वारा 12 लाख 50 हजार से बनवाया जा रहा खैरा-दरिगांव पथ सात वर्ष बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका निर्माण 2008 में शुरू किया गया था. लेकिन, ठेकेदार ने सड़क पर मिट्टी डाल कर काम बंद कर दिया. सड़क पर जगह गड्ढे बन गये हैं.
इसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस सड़क से प्रतिदिन खैरा, बबूरा, कुसढ़ी, मोरिकप व केवटाढ़ी आदि दर्जनों गांवों के लोग आते-जाते हैं, जिन्हें काफी कठिनाई होती है. सबसे अधिक कठिनाई छात्र-छात्राओं को होती है, जो साइकिल से प्रतिदिन स्कूल आते-जाते हैं. ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से गुहार लगायी है, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ है.
सड़क नहीं बनी, तो आंदोलन
सात वर्ष पहले से ही इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ था, जो आज तक अधूरी पड़ी है. केवल मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है. इससे आने-जाने वालों को भारी परेशानी हो रही है. कई बार इस रास्ते से स्कूल जाने में बच्चे गिर कर घायल हो गये हैं. लेकिन, संवेदक द्वारा कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. इस पर जल्द कार्रवाई नहीं की गयी, तो आंदोलन शुरू किया जायेगा.
रामदेव सिंह, खैरा
कोर्ट के फैसले के बाद होगी कार्रवाई
काम में गड़बड़ी पाये जाने पर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी थी. इसके बाद ठेकेदार ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है. कोर्ट के फैसला के बाद ही उक्त सड़क मामले में कार्रवाई की जायेगी. चंद्रशेखर आजाद, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल टू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement