करगहर : सरकार द्वारा धान की खरीदारी नहीं करने व फसल क्षति का मुआवजा घोषित नहीं करने से आक्रोशित किसानों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धान जला कर विरोध प्रदर्शन किया.किसान महासंघ के बैनर तले आये किसानों ने कहा कि बेमौसम मार के कारण धान की फसल बर्बाद हो गयी. इसके बाद पैक्स ने धान खरीदने से हाथ खड़ा कर दिया.
Advertisement
आक्रोिशत किसानों ने प्रखंड कार्यालय पर जलाया धान
करगहर : सरकार द्वारा धान की खरीदारी नहीं करने व फसल क्षति का मुआवजा घोषित नहीं करने से आक्रोशित किसानों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धान जला कर विरोध प्रदर्शन किया.किसान महासंघ के बैनर तले आये किसानों ने कहा कि बेमौसम मार के कारण धान की फसल बर्बाद हो गयी. इसके बाद पैक्स […]
बाजार मे 12 सौ रुपये प्रति क्विंटल खरीदार भी नहीं हैं. किसान महासंघ के संस्थापक रमाशंकर सरकार ने कहा कि नीतीश सरकार ने 15 नवंबर से धान खरीदने की घोषणा की थी. लेकिन अभी तक पैक्स के माध्यम से मात्र 10 प्रतिशत ही धान की खरीद की गयी .
धान में नमी बता कर किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. नीतीश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाये. विरोध कर रहे किसानों के कहा कि सरकार अगर जल्द से जल्द धान की खरीद नहीं करती है, तो सारे धान सड़क पर रख आवागमन बाधित कर देंगे.
मौके पर पैक्स अध्यक्ष गोवर्धन सिंह, कामेश्वर सिंह, राहुल पटेल, लल्लू यादव, शिवमुनी सिंह, कामेश्वर साह, सुशील उपाध्याय, श्याम बिहारी सिंह, विश्वनाथ सिंह, रामाशंकर सिंह, जयनंदन सिंह, वशनारायण सिंह सहित कई किसान शामिल थे. किसानो की मांग को लेकर बीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी के पास पत्र भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement