सासाराम ऑफिस : दिल्ली के राजपथ पर जिले का दीपक कुमार गणतंत्र दिवस के अवसर पर कदमताल करेगा. दीपक शहर के शांति प्रसाद जैन कॉलेज में बीए भाग एक में अध्ययनरत छात्र, एनसीसी का कैडेट तथा कटडिहरी ग्राम निवासी शिवमुनी राम का पुत्र है.
Advertisement
दिल्ली के राजपथ पर जिले का दीपक करेगा कदमताल
सासाराम ऑफिस : दिल्ली के राजपथ पर जिले का दीपक कुमार गणतंत्र दिवस के अवसर पर कदमताल करेगा. दीपक शहर के शांति प्रसाद जैन कॉलेज में बीए भाग एक में अध्ययनरत छात्र, एनसीसी का कैडेट तथा कटडिहरी ग्राम निवासी शिवमुनी राम का पुत्र है. यहां तक पहुंचने के लिए दीपक को छह महीने तक कई […]
यहां तक पहुंचने के लिए दीपक को छह महीने तक कई स्तर की चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है. एनसीसी पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है कि वह दिल्ली राजपथ परेड में शामिल हो.
हालांकि, देश भर के लाखों कैडेट में से कुछ का ही इसके लिए चयन होता है. यह मौका कैडेट के लाइफ में सिर्फ एक बार आता है. इसकी चयन प्रक्रिया काफी कठिन है और जुलाई से शुरू होकर दिसंबर तक पूरी होती है.
इसके लिए पहले बटालियन स्तर पर उसके बाद ग्रुप स्तर, इंटर ग्रुप और फिर नेशनल स्तर पर चयन होता है. इन सब प्रक्रिया से गुजरने के बाद दीपक का चयन हुआ है. दीपक रोहतास व कैमूर जिले में एक मात्र कैडेट है, जो दिल्ली के राजपथ पर होने वाले परेड में शामिल होगा. इससे जिले का मान बढ़ा है.
फिलहाल दीपक गणतंत्र दिवस का पूर्वाभ्यास कर रहा है. कैडेट दीपक के प्रशिक्षण में कॉलेज के दो एनसीसी पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिन्हा, डॉ अतिबाला सिंह, सीनियर कैडेट रंजन कुमार, सूबेदार मेजर मनोज कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ मोहन लाल तथा हवलदार भरत सिंह सहित 42वीं बिहार बटालियन के पदाधिकारियों व ड्रिल प्रशिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुरुचरण सिंह, 42वीं बिहार बटालियन के समादेष्टा कर्नल संदीप भाटिया तथा प्रशासनिक पदाधिकारी कर्नल बीएस चौधरी ने कैडेट का हौसला बढ़ाते हुए बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement