सासाराम ऑफिस : सदर बीडीओ स्मृति के वेतन भुगतान पर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है. उक्त कार्रवाई सात निश्चय योजनाओं में लापरवाही बरतनेवाले प्रखंड के चार पंचायत सचिवों के खिलाफ आरोपपत्र गठित नहीं करने को लेकर डीएम ने की है. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजय शंकर मिश्रा ने बताया कि डीएम ने सासाराम बीडीओ को चार पंचायत सचिवों के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का निर्देश था.
Advertisement
सदर बीडीओ के वेतन भुगतान पर लगी रोक
सासाराम ऑफिस : सदर बीडीओ स्मृति के वेतन भुगतान पर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है. उक्त कार्रवाई सात निश्चय योजनाओं में लापरवाही बरतनेवाले प्रखंड के चार पंचायत सचिवों के खिलाफ आरोपपत्र गठित नहीं करने को लेकर डीएम ने की है. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजय शंकर […]
जिस आदेश का पालन बीडीओ द्वारा नहीं किया जा सका. उसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने आरोपपत्र गठित होने तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आरोप पत्र गठित न करना वरीय अधिकारी के निर्देशों का उल्लंघन व कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही है.
गौरतलब हो कि सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में सासाराम प्रखंड के चार पंचायत सचिवों द्वारा गड़बड़ी करने की शिकायत पायी गयी थी. मामले की जांच वरीय पदाधिकारियों से करायी गयी थी. इसमें गड़बड़ी किये जाने की बात को सही पाया गया था.
जांच रिपोर्ट के आधार पर पंचायत सचिव अरविंद कुमार सिंह, कुमार अभिमन्यु, कामाख्या नारायण सिंह, तेजनारायण राय के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर पंचायती राज विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. बार-बार स्मार पत्र भेजने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिसके बाद अगले आदेश तक बीडीओ के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश डीएम ने दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement